कश्मीर में 57वें दिन भी हालात खराब, कर्फ्यू बढ़ा गोले इस्तेमाल होंगे


Jammu kashmir halat hindi news today - गृहमंत्री राजनाथ के नेतृत्व में कश्मीर के दौरे पर जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की शनिवार को बैठक हुई। इसमें वहां विभिन्न पक्षों के साथ होने वाली बातचीत के एजेंडा पर चर्चा की गई। वाम दलों का कहना है अलगाववादियों को भी बातचीत के लिए बुलाया जाए

श्रीनगर | सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की जम्मू-कश्मीर यात्रा के एक दिन पहले सीएम महबूबा ने शनिवार को अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को पत्र लिखकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत का न्योता दिया है। महबूबा ने पत्र में जारी हिंसा के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हुर्रियत के शीर्ष नेतृत्व को आमंत्रण दिया है जम्मू-कश्मीर में भीड़ को काबू करने के लिए

अब पैलेट गन की जगह पावा शेल्स यानी मिर्च पावडर से भरे गोले इस्तेमाल होंगे। ऐसे एक हजार गोले रविवार को घाटी में पहुंच जाएंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे से एक दिन पहले शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसे मंजूरी दे दी। पावा शेल्स से जान का खतरा बहुत कम होता है। प्रभावित व्यक्ति इससे कुछ देर के लिए सुन्न हो जाता है। हालांकि, पैलेट गन भी पूरी तरह बैन नहीं होगी। बहुत ज्यादा जरूरत के समय इसके इस्तेमाल की भी छूट रहेगी


प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिला कोई भी व्यापारी शनिवार की सुबह भी कश्मीर में हिंसक झड़पों के साथ शुरू हुई जिसमें राज्यभर में 50 से अधिक लोग घायल हुए। राज्य के कई इलाकों में मार्च निकालने के सभी प्रयास सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिए। कई स्थानों पर कर्फ्यू अवधि बढ़ा दी गई है। उधर, सईद अलीशाह गिलानी ने धमकीभरा बयान जारी किया है कि आमजन और व्यापारी

दिल्ली से आ रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात न करें। इसके बाद डरे हुए व्यापारियों ने भी बयान जारी किया कि जब तक अलगाववादियों से प्रतिनिधिमंडल नहीं मिलेगा, हम भी मुलाकात नहीं करेंगे। वामदलों ने कहा-अलगाववादियों से भी हो बातचीत : गृहमंत्री राजनाथ के नेतृत्व में कश्मीर के दौरे पर जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की शनिवार को बैठक हुई। इसमें वहां विभिन्न पक्षों के साथ होने वाली बातचीत के एजेंडा पर चर्चा की गई। वाम दलों का कहना है अलगाववादियों को भी बातचीत के लिए बुलाया जाए

0 Response to "कश्मीर में 57वें दिन भी हालात खराब, कर्फ्यू बढ़ा गोले इस्तेमाल होंगे"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel