घर बैठे ऑनलाइन कमाई के 10 तरीके | bina investment ke paise kaise kamaye 2023


Bina koi punji ke paise kaise kamaye हर दिन हज़ारो लोग लाभ ले रहे उनके सवाल थे गांव में चलने वाला बिजनेस बताये बिजनेस अच्छा या नौकरी बिना पैसे का बिजनेस कैसे शुरू करें bina paise kaise kamaye घर बैठे कौन सा बिजनेस करें बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये क्या आप घर बैठे करोडो में कमाई करना चाहते है अगर हां तो इसके लिए online internet पर कई ऑप्शन हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ मेहनत भी नहीं करनी होगी बस इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर की जरूरत होगी 

Earn MONEY without investment 2021

जो आज हम आपको तरीके बताएंगे वह ऐसे हैं जिन्हें कोई भी इंसान आराम से कर सकता है और हां इनके लिए न कोई डिग्री की जरूरत है और न कोई एक्सपीरियंस तो चलिए शुरू करे 

1. ऑनलाइन सर्वे 

ऑनलाइन सर्वे कराने वाली कई कंपनियां इंटरनेट पर मौजूद है। ये कंपनियां सर्वे के बदले कैश भुगतान करती हैं। इस काम को आप फुलटाइम या पार्टटाइम दोनो ही तरीकों से कर सकते हैं बहुत सरे बैंक है जो उनके गांव में कियोस्क बना कर सर्वे से अच्छा मुनाफा देते है 
 
bina investment ke paise kaise kamaye 2021

रिसर्च कंपनियां हमेशा ही सर्वे के लिए नए मेंबर्स को तलाशती रहती हैं इससे उन्हें सर्वे के जवाब भी नए मिलते हैं। कुछ मिनट सर्वे करने के बदले वेबसाइट्स 300-500 रुपए का भुगतान करती हैं trusted websites to earn money online टोलुना डॉट कॉम, विवेटिक डॉट कॉम, वन पॉल डॉट कॉम और माईसर्वे ऐसी ही वेबसाइट हैं। 

2. ONLINE  सर्च करने के लिए पेमेंट 

ये एक ऐसा काम है जिसे इंटरनेट पर बैठा हर व्यक्ति करता है, लेकिन अगर इसी काम के बदले आपको पैसे मिलने लगें तो इससे बेहतर क्या होगा इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जो गूगल, बिंग या याहू पर सर्च करने के बदले पेमेंट करती हैं। इसके लिए आपको अपने ब्राउजर के साथ एड ऑन जोड़ना होगा। इसके बाद जब भी आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको सर्च के साथ स्पॉन्सर्ड लिंक दिखेंगे। 

क्यूमी डॉट कॉम ऐसी ही एक वेबसाइट है जो सर्वे के बदले यूजर्स को भुगतान करती है। क्यूमी की हर सर्च के साथ एक कैश रिवार्ड होता है।


3. डिज्नी वॉल्ट सीक्रेट 


किसी भी क्लासिक फिल्म के रिलीज होने के बाद वॉल्ट डिज्नी अपनी क्लासिक फिल्म की ऑरिजनल सीडीज को 8-10 सालों के लिए वॉल्ट में सुरक्षित रख लेती है। आप इन फिल्मों को नॉर्मल रेट पर खरीद सकते हैं और 8-10 साल बाद इन फिल्म की सीडी को ऑनलाइन कई गुना ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं। 

लेकिन ऐसा सिर्फ डिज्नी की क्लासिकल फिल्मों के साथ होता है। उदाहरण के लिए 2011 में डिज्नी ने ब्यूटी एंड दा बीस्ट फिल्म को 3डी ब्लू रे सीडी में रिलीज किया था, जो आज अमेजन आप 4-5 गुना ज्यादा कीमत पर बिक रही है। फिलहाल डिज्नी के वॉल्ट में बाम्बी डायमंड एडीशन ब्लू-रे और सिंड्रेला डायमंड एडीशन ब्लू-रे है।


4. वेबसाइट्स के जरिए कमाई 


ऑनलाइन सर्वे की तरह ही वेबसाइट्स से भी कमाई की जा सकती है। जीपीटी साइट्स आपको ऑनलाइन ऑफर्स या एक्टिविटी को पूरा करने के लिए भुगतान करती हैं। इस तरह की सबसे पॉपुलर साइट्स में टोलुना, स्वैगबग्स और इनबॉक्स पाउंड शामिल हैं।

5. किंडल ई-बुक के लिए लिखें और प्रकाशित करें 

अगर आप लिखने और रिसर्च करने में बेहतरीन है तो आप अमेजन किंडल ई बुक के लिए लिख सकते हैं। अमेजन किंडल ई बुक पर कोई भी अपनी बुक पब्लिश करके पैसे कमा सकता है। 

किंडल एप आज तकरीबन हर डिवाइस के लिए उपलब्ध है। अपनी ई-बुक को आप अपने मुताबिक बिक्री के लिए रख सकते हैं। कुल बिक्री का 70 फीसदी आपको मिलेगा। ई बुक पर सक्सेस पाने का तरीका है कि आप नॉन फिक्शन लिखें। जैसे नौकरी पाने के सीक्रेट तरीके आदि।

6. एफिलिएट मार्केटिंग 

सोशल मीडिया पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप अपनी पहुंच के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। किसी कंपनी, प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के बदले आपको पैसे मिलेंगे। एफिलिएट विंडो डॉट कॉम एक ऐसी ही वेबसाइट है जो सोशल मीडिया पर प्रमोशन के बदले भुगतान करती है।

7. Website और एप के लिए रिव्यू लिखना 

इंटरनेट पर बैठकर आप कई वेबसाइट खोलते होंगे लेकिन क्या इन वेबसाइट को देखने के बदले आपको पैसे मिलते हैं। शायद नहीं मिलते होंगे। यूजर टेस्टिंग डॉट कॉम एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको एप और वेबसाइट का रिव्यू लिखने के बदले भुगतान करती है। इसका एक सर्वे करीब 20 मिनट का होता है। इसके बदले आपको 10 डॉलर (670 रुपए) पे-पल के जरिए मिलते हैं।

8. क्लिक वर्कर बनें यानि डाटा एंट्री करे 

क्लिवर्कर डॉट कॉम का कन्सेप्ट इंटरनेट क्राउड सोर्सिंग पर आधारित है। इसमें कुछ खास विज्ञापन को प्रकाशित करना, कुछ तय किए काम को तेजी के साथ करना शामिल हैं। इसमें मुख्य रूप से डेटा एंट्री, फॉर्म फिलिंग का काम होता है। इसमें पे-पल के जरिए भुगतान किया जाता है।

9. छोटे काम के बदले कमाई 

फीवर दुनिया की सबसे बड़ी मार्केटप्लेस वेबसाइट है जिसके जरिए लोग छोटी सेवाओं के बदले पैसे कमा रहे हैं। इसमें आप किसी भी तरह की सर्विस ऑफर कर सकते हैं, जिसमें राइटिंग, ट्रांसलेशन, सोशल मीडिया पोस्टिंग और क्रिएटिव म्यूजिक सिखाना भी शामिल है। इसकी डिफॉल्ट कीमत 5 डॉलर (335 रुपए) है। लेकिन आप इसमें अतिरिक्त सेवाएं शामिल करके इसकी कीमत बढ़ा सकते हैं।


10. म्यूजिक रिव्यू 

अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो यह काम आपके लिए है। छोटे बैंड्स ग्रुप के बनाए म्यूजिक का आप रिव्यू कर सकते हैं। स्लाइसथेपी ऐसी ही एक वेबसाइट है, जो म्यूजिक रिव्यू के लिए कैश पैसा देती है। इस वेबसाइट पर कोई भी साइनअप करके रिव्यू कर सकता है।

4 Responses check and comments

  1. Bhai aap itne acche ho aapki Website ka Rank bhi Alexa mein 91000 hain aur India mein 6200 hain.. Aap great ho bus aap mujhe itni si help kardo ki Adnow ka Sponsored by Adnow link kaise remove kiya jata hain?

    Kya aapne yeh Sponsored by Adnow ko remove kiya hain ya phir Adnow walo ne default (Peechee) se hi ise remove kar diya hain?

    Please bhai help kardo... Vaise bhi Big website ko choti moti Blog ko help kar dena hi chahiye...

    Mera blog dekho kitna peeche chala gya... Alexa Rank bhi jaha 2,20000 thi aaj 4 Lakh se jyada ho gyi hain, Iska matlab mera blog ab kitna zyada down ho gya hain aap samajh sakte hain?

    Lekin aapse ummed hain ki aap ADnow ka Sponsored by Adnow link kaise remove kare, Iska trika batalaaye... Ho sake toh iske baare mein koi post likhe...

    Thanks....

    ReplyDelete
  2. HAHAHA...tum itne acchi baate kar lete ho ki koi bhai baato me aajaye ...dekho Es website ko itna time deta hu ki apni es year ke sturdy me 3 subject me fail tak ho gaya hu... sirf internet par new new jankari or website improve karne se mujhe aaj fail hona pada he edu. m

    me koi post likhunga aane wale kuch dino me to dekh lena.. tricks

    ReplyDelete
  3. Isme acchi baatein kya karni hain? Aapki website toh Taboola ke liye bhi Approve ho sakti hain.. Maine ek baar taboola ke liye try kiya tha, Lekin unhone Kam traffic ki wajah se mere blog ko reject kar diya tha...

    Maine Internet par yeh paya hain ki Jo bhi website hain, Jinka Alexa Rank 1 lakh se kam hain, Un website ne Taboola ke ads lagaye..

    To phir aap Taboola ke Ads kyon nahi laga lete ho? Isse aapko Zyada earning hogi..

    Vaise aap Ek baar Taboola ke ads lagane ke liye try karo? Thanks..

    ReplyDelete
  4. Taboola kitne earn deta he kitne traffic par...mujhe pata nahi or kaise apply karte he yah bhi samjh nahi aata uska... agr apko pata ho to bataye

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel