Whatsapp अश्लील अपमानजनक मेसेज भेजे तो इन् धाराओं के तहत होगी जेल


आये दिन Facebook और Whatsapp पर अश्लील और अपमानजंनक मेसेज के मामले सामने आते हे. देश में पिछले कुछ समय से ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुयी हे. साइबर क्राइम बढे हे. फिर भी लोगो को इस सम्बध में कम जानकारी हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की Facebook और Whatsapp पर गलत मेसेज भेजने पर और साइबर क्राइम करने पर किन-किन धाराओं के तहत जेल हो सकती हे.
पिछले माह whatsapp पर ग्रुप में 2 व्यक्तियों ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में अनावश्यक टिप्पणी की थी. पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गयी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे कई मामले हे जैसे किसी का facebook अकाउंट हैक करना, whatsapp पर गलत मेसेज भेजना, computer से छेड़छाड़ आदि. इंनके लिए अलग से कानून बने हुए हे.

इन् साइबर क्राइम के लिए यह धाराएँ हे

1. धारा 65 :- computer संसाधनो से छेड़छाड़

2. धारा 66 :- computer से छेड़छाड़ या हैक करना

3. धारा 66A :- प्रतिबंधित सूचनाएं भेजना

4. धारा 66B :- सूचनाएं चुराने पर

5. धारा 66C :- किसी की पहचान चोरी करने पर.

6. धारा 66D :- पहचान छिपाकर computer से किसी के व्यक्तिगत डाटा से छेड़छाड़

7. धारा 66E :- किसी की निजता भंग करने पर.

8. धारा 66F :- साइबर आतंकवाद के लिए

9. धारा ६७ :- आपतिजनक सूचनाओं का प्रकाशन

10. धारा 73 :- फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर

11. धारा 503 :- ईमेल पर धमकी भरा सन्देश भेजने पर

12. धारा 463 :- फर्जी इलेक्ट्रोनिक रिकॉर्ड का इस्तेमाल करने पर

धारा 69 A के तहत पुलिस को अधिकार हे की वह किसी भी website को block कर सकती हे.

2 Responses check and comments

  1. If i use some photo or comments from facebook in the role of digital evidence it can be possible or not ?

    ReplyDelete
  2. What will be the punishment for Sir these cybercrime?

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel