विदेशी लड़कियों का देशी लड़को पर आया DIL फेसबुक से मिले और शादी की
6 August 2016
Add Comment
लुधियाना। कहते हैं सारे रिश्तों से बढ़कर होती है दोस्ती। हमने यह भी सुना है कि अगर प्यार की मंजिल को पाना है तो पहले दोस्ती का दामन थामना होगा। प्यार के ढाई अक्षर पढ़ने से पहले दोस्ती के इम्तिहान में पास होना होगा। 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे जो हर साल सात अगस्त के पहले रविवार को मनया जाता हैं। इस मौके पर टॉप हाऊ fn आपको बता रहा ऐसे कपल के बारे में जिन्होंने पहले फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में शादी कर ली।
पठानकोट यानि पंजाब के सरना के नितिन और लातविया (यूरोपियन कंट्री) की एगीटा की लव स्टोरी
पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड पार्टी में, फिर फेसबुक पर बातें और आज दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नितिन साइप्रस में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और एगीटा लातविया पुलिस में सार्जेंट है। 2013 में कॉमन फ्रैंड पार्टी में दोनों मिले और दोस्ती हो गई। इसके बाद फेसबुक पर चैटिंग होती रही तो दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
इंडियन लड़के पर आया इटालियन लड़की का दिल, अपनी शादी में यूं किया डांस
बुलंदशहर. फेसबुक पर चैटिंग के दौरान इटली की निकोलता की बुलंदशहर के दीपक शर्मा से दोस्ती हो गई। इस बीच दीपक की इटली के उसी क्रूज (जहाज) में नौकरी लग गई, जहां निकोलता जॉब करती थी। 8 साल तक साथ काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों इंडिया पहुंचे और 10 मई 2016 को हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर लिए।
पारस भारद्वाज और यूएस की निक्की। friendship day special love story hindi
पारस भारद्वाज और यूएस की निक्की। friendship day special love story hindi
- 25 साल के पारस भारद्वाज और 31 साल की निक्की फेवाइट पिछले करीब तीन साल से फेसबुक फ्रेंड थे।
- पारस और निक्की की लव स्टोरी फेसबुक पर चैटिंग करते-करते शुरू हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
- पारस के पिता द्वारका दास भारद्वाज और मां शारदा रानी ने बताया कि शादी की बात सुनकर उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।
- निक्की की मां नोरिसा भी इस शादी के लिए नहीं मान रही थीं, लेकिन बाद में दोनों फैमिली ने परमिशन दे दी।
- निक्की शादी करने 9 फरवरी को भारत आई थीं। दोनों ने 15 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से सनातन धर्म मंदिर में शादी की।
- हिंदुओं के विवाह में निभाई जाने वाली रस्मों को पूरा करते हुए यूएस की दुल्हन निक्की काफी खुश नजर आ रही थी।
- पारस ने बताया कि फेसबुक पर सबसे पहले उन्होंने प्रपोज किया था।
- निक्की ने इस प्रपोजल पर सोच कर बताने के लिए कुछ वक्त मांगा। बाद में वे भी इस रिश्ते के लिए रजामंद हो गईं।
- पारस और निक्की की लव स्टोरी फेसबुक पर चैटिंग करते-करते शुरू हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
- पारस के पिता द्वारका दास भारद्वाज और मां शारदा रानी ने बताया कि शादी की बात सुनकर उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।
- निक्की की मां नोरिसा भी इस शादी के लिए नहीं मान रही थीं, लेकिन बाद में दोनों फैमिली ने परमिशन दे दी।
- निक्की शादी करने 9 फरवरी को भारत आई थीं। दोनों ने 15 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से सनातन धर्म मंदिर में शादी की।
- हिंदुओं के विवाह में निभाई जाने वाली रस्मों को पूरा करते हुए यूएस की दुल्हन निक्की काफी खुश नजर आ रही थी।
- पारस ने बताया कि फेसबुक पर सबसे पहले उन्होंने प्रपोज किया था।
- निक्की ने इस प्रपोजल पर सोच कर बताने के लिए कुछ वक्त मांगा। बाद में वे भी इस रिश्ते के लिए रजामंद हो गईं।
0 Response to "विदेशी लड़कियों का देशी लड़को पर आया DIL फेसबुक से मिले और शादी की"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅