सीट बेल्ट लगाना क्यों जरुरी हे आपके लिए और किसने बनाया इसे


कई बार फटाफट में गाड़ी लेके घर से निकल जाते हे और बाद में आगे जाने पर चालान पुलिस सीट बेल्ट नहीं लगा होने के कारण हमारा चालान काट देती हे. तब हम सोचते हे यह नयी मुसीबत कहा से आई. कई बार तो मन में यह भी आता हे की मेरा सीट बेल्ट लगाऊ या ना लगाऊ, उसको क्या. लेकिन क्या आप जानते हे की सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा के लिए कितना जरुरी हे.

कभी अचानक से कोई गाड़ी सामने से आ जाये तो ब्रैक मारने पर हमारी गाड़ी तो रुक जाएगी, लेकिन हमारे शरीर का क्या वो तो बहुत गतिशील होता हे और उस पर तो ब्रैक काम नहीं करता हे. इसलिए सीट बेल्ट हमारे शरीर को रोकने का काम करता हे. ताकि हमें कोई नुकसान ना पहुंचे. इसलिए गाड़ी की अगली सीट पे बेठे लोगों को सीट बेल्ट लगाना जरुरी होता हे.

किसने बनाया सीट बेल्ट को सीट बेल्ट का आविष्कार 19 वि शताब्दी में एक ब्रिटिश इंजिनियर ने किया. George Cayley नाम के इस इंजिनियर ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर सीट बेल्ट को बनाया था. इस तरह सीट बेल्ट बनाने का चलन आने लगा. इसके बाद अमेरिकी कंपनियां Nash और Ford ने इस तरह ले सीट बेल्ट बनाने स्टार्ट कर दिए. धीरे-धीरे इसमें कई बदलाव हुए और आज आपके सामने हे.

यह तो था की सीट बेल्ट को किसने बनाया और क्या काम आता हे सीट बेल्ट. सीट बेल्ट के लिए बनाये गए नियम सबसे पहले आस्ट्रेलिया से स्टार्ट हुए थे और पूरी दुनिया में Volvo को इस योगदान के लिए याद किया जाता हे.

0 Response to "सीट बेल्ट लगाना क्यों जरुरी हे आपके लिए और किसने बनाया इसे "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel