सीक्रेट मेसेज भेजने का तरीका Secret Message tips In Hindi
23 July 2016
Add Comment
कई बार हमें password या फिर दुसरे तरह की जानकारियाँ अपने साथियों, classmate या कलीग्स के साथ शेयर करनी होती हे. यदि हम उन्हें email के जरिये सेंड करे तो वे हमेशा के लिए उनके पास स्टोर हो जाती हे. भविष्य में उन्हें कोई भी देख सकता हे या फिर उनका गलत इस्तेमाल कर सकता हे. लेकिन आज में आपको एक ऐसी website के बारे में बता रहा हु जंहा से आप अपना सीक्रेट मेसेज तैयार कर सकते हे और उसे किसी को भी भेज सकते हे. इस साईट की खास बात यह की यह मेसेज पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता हे जिसका पासवर्ड आपके पास होता हे और उसे अगर सामने वाला पड़ना चाहता हे तो उस मेसेज को decrypt करने के लिए उसे पासवर्ड को जरूरत पड़ेगी और दूसरा इसमें मेसेज 10 minute, 1 घंटा, 12 घंटे आदि के लिए time सेट कर सकते हे, उतने time के बाद आपका मेसेज अपने आप delete हो जायेगा.
How To Send Secret Message
1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट पे जाए.
www. pastevault.com
2. इसके बाद आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा ऐसा webpage ओपन होगा. उसमे मेने स्क्रीनशॉट के द्वारा समझाया हे वेसा करे. खाली बॉक्स में अपना मेसेज टाइप करे, उसके बाद निचे अपना टाइम सेट करे जितने टाइम तक आप मेसेज को डिस्प्ले कराना चाहते हे, उसके बाद create private encrypted link पे क्लिक करे.
How To Send Secret Message
1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट पे जाए.
www. pastevault.com
2. इसके बाद आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा ऐसा webpage ओपन होगा. उसमे मेने स्क्रीनशॉट के द्वारा समझाया हे वेसा करे. खाली बॉक्स में अपना मेसेज टाइप करे, उसके बाद निचे अपना टाइम सेट करे जितने टाइम तक आप मेसेज को डिस्प्ले कराना चाहते हे, उसके बाद create private encrypted link पे क्लिक करे.
3. उसके बाद कुछ ही second में आपका मेसेज encrypt हो जायेगा और बॉक्स में एक URL के रूप में दिखने लगेगा और उसी बॉक्स में आपको निचे password भी दिखाई देगा. निचे इमेज में देखें.
4. अब आपको मेसेज को कॉपी करना हे और उसे किसी को भी सेंड कर दे. जैसे ही आपका friend आपके मेसेज वाले URL को ओपन करेगा उस से उसे decrypt करने के लिए पासवर्ड मांगेगा तब उसे पासवर्ड दे दे. पासवर्ड आपको मेसेज के निचे ही दिखाई दे देगा.
5. इतना करते ही आपके friend को मेसेज दिखने लग जायेगा और जितना टाइम आपने ससेट किया हे उतने टाइम के बाद लिंक काम करना बंद कर देगा. यह ट्रिक बहुत ही मजेदार हे इसे एक बार जरुर यूज़ करे.
0 Response to "सीक्रेट मेसेज भेजने का तरीका Secret Message tips In Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅