नरेन्द मोदी की कार कीमत और सिक्योरिटी | PM Narendra Modi security
3 May 2023
1 Comment
Indian Prime Minister Narendra Modi security modi car price pm modi car features security दुनिया के सबसे ताकतवर लोग किन कारों में सफर करते हैं जो उन्हें दुनिया से अलग दिखाते हैं.
ये कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक होने के साथ-साथ सबसे सुरक्षित कारों में से भी एक हैं क्योंकि इन ताकतवर हस्तियों की सुरक्षा के जोखिम इतने हैं कि इन कारों को खासतौर पर बम, मिसाइल, गनों के हमलों से बचाने वाला बनाया जाता है
प्रधानमंत्री मोदी की सिक्योरटी के बारे में जानकारी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज 760एलआई सिक्युरिटी एडिशन में सफर करते हैं.
प्रधानमंत्री सुपर फोर्टिफाइड कार के वर्जन में चलते हैं जो कई हथियारों जैसे हैंडगन और एके-47 से होने वाले हमले से बचाती है. यह कार पूरी तरह से वीआर7 ग्रेड ब्लास्टिक प्रोटेक्शन और पार्ट्स से बनी है. इसका केबिन गैस हमले के दौरान अपने आप गैस-सेफ चैंबर में बदल जाता है.
साथ ही, इसमें बैकअप ऑक्सीजन टैंक लगा हुआ है. इसके अलावा, इस कार के नीचे माइंस और बम से बचने के लिए कवच लगा हुआ narendra modi car security features इसमें एडवांस हीट सेंसर हैं जो बम और मिसाइल से बचाते हैं. इस कार की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है
2. अमेरिकी राष्ट्र्पती ओबामा की कार
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की यह कार इससे पहले के अमेरिकी राष्ट्रपतियों से अलग है.
टाइटैनियम, केरानिक, स्टील और एल्युमिनियम से बनी इस कार में 8 इंच ठोस कवच डोर लगे हैं. इनका वजन लगभग उतना ही है जितना बोइंग 757 जेट के केबिन डोर कहा जाता है
कार के ड्राइवर के पास स्पेशल वीडियो सिस्टम है जिससे वह अंधेरे, धुएं और नो-विजिबिलिटी कंडीशन में भी ड्राइव कर सकता है
ये कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक होने के साथ-साथ सबसे सुरक्षित कारों में से भी एक हैं क्योंकि इन ताकतवर हस्तियों की सुरक्षा के जोखिम इतने हैं कि इन कारों को खासतौर पर बम, मिसाइल, गनों के हमलों से बचाने वाला बनाया जाता है
प्रधानमंत्री मोदी की सिक्योरटी के बारे में जानकारी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज 760एलआई सिक्युरिटी एडिशन में सफर करते हैं.
प्रधानमंत्री सुपर फोर्टिफाइड कार के वर्जन में चलते हैं जो कई हथियारों जैसे हैंडगन और एके-47 से होने वाले हमले से बचाती है. यह कार पूरी तरह से वीआर7 ग्रेड ब्लास्टिक प्रोटेक्शन और पार्ट्स से बनी है. इसका केबिन गैस हमले के दौरान अपने आप गैस-सेफ चैंबर में बदल जाता है.
साथ ही, इसमें बैकअप ऑक्सीजन टैंक लगा हुआ है. इसके अलावा, इस कार के नीचे माइंस और बम से बचने के लिए कवच लगा हुआ narendra modi car security features इसमें एडवांस हीट सेंसर हैं जो बम और मिसाइल से बचाते हैं. इस कार की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है
2. अमेरिकी राष्ट्र्पती ओबामा की कार
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की यह कार इससे पहले के अमेरिकी राष्ट्रपतियों से अलग है.
टाइटैनियम, केरानिक, स्टील और एल्युमिनियम से बनी इस कार में 8 इंच ठोस कवच डोर लगे हैं. इनका वजन लगभग उतना ही है जितना बोइंग 757 जेट के केबिन डोर कहा जाता है
कार के ड्राइवर के पास स्पेशल वीडियो सिस्टम है जिससे वह अंधेरे, धुएं और नो-विजिबिलिटी कंडीशन में भी ड्राइव कर सकता है
pm Narendar modi car price
ReplyDelete