क्या आप भी आगे बढ़ने से झिझकते हे Hesitation In Hindi


hesitation meaning in hindi -झिझक, आज अगर कोई व्यक्ति यह कहता हे की उसे आगे बढ़ने का रास्ता पता नहीं हे, तो यह बात बहुत निराशाजनक होगी. present टाइम में प्रगति की कई राहें खुल चुकी हे.

  Internet की मदद से कई चीजों के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता हे. knowledge का भंडार हे. ऐसे में भी अगर कोई व्यक्ति आगे नहीं बढ़ पा रहा हे तो इसके पीछे सिर्फ एक कारण हे – झिझक. 

इंसान आगे बढ़ने से झिझकेगा, वो कही नहीं पहुँच पायेगा. उसके साथी आगे बढ़ते जायेंगे और वो देखता रह जायेगा.

how to remove hesitation in hindi

आज के दोर में वही व्यक्ति फायदा उठाता हे जो मोजूद अवसरों का तुरंत इस्तेमाल कर लेता हे.

अवसर चाहे छोटा हो या बड़ा इसका इस्तेमाल जरुर करे. छोटे छोटे प्रयासों से ही मंजिल मिलती हे. सोच में पड़े रहने से आप कहीं नहीं पहुँच पाएंगे.

आपको तुरंत फैसला करना होगा. आपको अपने सपनो को पूरा करने के लिए अभी से ही योजना तैयार करनी होगी. जो समय बीत चूका हे उसे भूल जाईये और मोजुदा समय का इस्तेमाल करें.

कोई बात नहीं की आप जीरो से शुरुआत कर रहे हे. बड़ी बात तो यह हे की आप शुरुआत कर रहे हे.


आने वाले समय में आपको महसूस होगा की आप काफी आगे निकल चुके हे. अच्छे मोके कभी नहीं आते इन्सान खुद अच्छे मोके बनाता हे.

जान मैक्सवेल कहते हे की “सफल लीडर में ऐसे समय में काम करने का होसला होता हे जब बाकि लोग काम करने में झिझकते हे.” आप भी मन के सारे डर और चिंताओं को दूर भगाकर अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान लगाएं.

इसलिए झिझक छोडिये और दुनिया के सामने अपने हुनर को पेश करे. आप हिम्मत वाले हे, बस आपको जागृत होने की जरूरत हे.

  खुद की शक्ति पहचानिए और दुनिया को दिखा दीजिये की आप सब कुछ कर सकते हे. 

छोटे छोटे लक्ष्य बनाये और उन्हें समय पर पूरा करते जाइए. आप अपने अंदर विश्वास महसूस करेंगे और जीवन में निराशा दूर भाग जाएगी.

1 Response to

  1. Sir me kisi k samne signature karta hu to hath kapne lagta hai

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel