Computer स्टार्ट होते ही खुद का मेसेज कैसे दिखाए..Startup Message For Start Window in Hindi
23 July 2016
Add Comment
जब भी हम अपना computer स्टार्ट करते हे तो welcome ऐसा कुछ करके मेसेज आता हे. लेकिन अगर आप चाहो की वंहा पर अपना खुद का बनाया मेसेज दिखे, तो यह काम भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हे. इसके लिए आपको किसी भी software या website की मदद की जरूरत नहीं हे, यह काम आप अपने computer की एक run कमांड से ही कर सकते हे.
Kaise Dikhaye Computer Start Hone par Apna Message
1. सबसे पहले Windows + R दबाएँ और आपके सामने Run डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको secpol.msc टाइप करना हे.
2. उसके बाद आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा ऐसा डायलॉग बॉक्स मिलेगा. उसमे आपको बाएँ और Loacl Policies लिखा मिलेगा उस पे क्लिक करे निचे 3 आप्शन आयेंगे उसमे Security options पर क्लिक करे.
Kaise Dikhaye Computer Start Hone par Apna Message
1. सबसे पहले Windows + R दबाएँ और आपके सामने Run डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको secpol.msc टाइप करना हे.
2. उसके बाद आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा ऐसा डायलॉग बॉक्स मिलेगा. उसमे आपको बाएँ और Loacl Policies लिखा मिलेगा उस पे क्लिक करे निचे 3 आप्शन आयेंगे उसमे Security options पर क्लिक करे.
3. Security Options पर क्लिक करने से right side में बहुत सारे आप्शन आयेंगे उसमे से आपको interactive logon: message text for users attempting to log on और interactive logon: message Title for users attempting to log on दोनों को ढूँढना हे. जब यह दोनों मिल जाए तो interactive logon: message text for users attempting to log on में अपना मेसेज टाइप करना हे जो आप computer स्टार्ट होने पर दिखाना चाहते हे और interactive logon: message Title for users attempting to log on में आपको मेसेज का टाइटल देना हे. मेसेज और टाइटल टाइप करने के लिए दोनों पे बारी-बारी से right क्लिक करना हे और properties पर क्लिक करना हे एंड मेसेज टाइप करना हे.
4. यह सब काम हो जाने के बाद एक बार अपने computer को रीस्टार्ट कर ले. आपको अपना लिखा हुआ मेसेज दिख जायेगा.
0 Response to "Computer स्टार्ट होते ही खुद का मेसेज कैसे दिखाए..Startup Message For Start Window in Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅