असली कमाई : मेहनत की कमाई..A Beautiful And Superb Story For Work Hard In Hindi


मनीष अपने माता-पिता का इकलोता बेटा था. बुरी संगत के कारण वो कोई कामकाज नहीं करता था. उसके पिता उसे समझा-समझा के तंग आ चुके थे. उन्होंने तंग आकर कह दिया की जब तक तुम कुछ कमा कर नहीं लाओगे तब तक तुम्हारा खाना-पीना बंद. लेकिन माँ को उस पे दया आ गयी और उनका दिल पसीज गया, क्योकि माँ तो माँ होती हे. वो उसे 5 रूपये देती और कहती की पापा को कह देना की में कमा कर लाया हु. मनीष अपनी माँ से पैसे लेकर पापा के पास जाता और पापा से कहता की देखो में कमा कर लाया हु. तब पापा उसे कहते हे जा यह पैसे कुंए में फेंक दे और वो उसे कुंए में फेंक देता. अगले दिन फिर माँ के पास जाता, पैसे लेता और पापा को दे देता और पापा उसे फिर कुंए में फेंकने को कह देते. यह क्रम रोज़ चलता रहा. लेकिन एक बार माँ ने भी मना कर दिया की अब मेरे पास भी पैसे नहीं हे अब तो तुझे कमा के ही लाना पड़ेगा. तब मनीष एक ईमारत के लिए इंटे ढोने का काम करके शाम को 5 रूपये कमा कर लोटा और पापा से कहा यह लो मेरे मेहनत की कमाई. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पापा ने कहा की जा इसे कुंए में फेंक दे. तब मनीष बोला की पापा सारा दिन इंटे ढोके 5 रूपये कमाये हे और आप इसे भी कुंए में फेंकने को कह रहे हे. तब पिता ने मुस्कुराते हुए कहा – आज वास्तव में तुमने अपनी मेहनत से पैसे कमाए हे. अब तक तुमने जो पैसे कुंए में डाले थे वो मेरी कमाई के थे. मनीष मेहनत की कमाई का मतलब समझ गया और उस दिन से मेहनत करने लगा. 

यह कहानी हमें यह सीख देती हे की मेहनत की कमाई ही सच्ची कमाई होती हे. इसलिए जब हम अपने पापा से पैसे मांगते हे तो पापा कहते हे की बेटा सही से खर्च करना. तब हमें बुरा लगता हे लेकिन पापा जानते हे की मेहनत से पैसा कमाना कितना मुश्किल होता हे. अपनी कमाई तो अपनी कमाई ही होती हे, उसे खर्च करने का मज़ा ही अलग हे. इसलिए हमेशा मेहनत करे और खुश रहे.

0 Response to "असली कमाई : मेहनत की कमाई..A Beautiful And Superb Story For Work Hard In Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel