पानी का महत्व केवल 2.8 प्रतिशत पेयजल save water essay information


धरती पर पानी ख़त्म होता जा रहा है हमें पानी को बचाना चाहिए जो जल समस्त जगत के प्राणियों में जीवन का संचार करता है वह जल का महत्व समझकर उसकी पुजा करनी चाहिए न कि उसका अपव्यय ज़रा सोचिए हम अगर इस तरह ही पानी को बर्बाद करते रहे तो हमारी आने वाली पीड़ी पानी की एक एक बूँद के लिए तरसेगी तो क्या हमें यह अच्छा लगेगा कि हमारे बच्चे बूँद बूँद पानी के लिए तरसे आँखें बंद कर के सोचिए कि हमें बहुत प्यास लगी है और हमें कोई पानी नहीं दे रहा हमें अहिसास हो जाएगा

पानी बनाने के लिए हमें उपाय करने चाहिए जैसे नल को ज़्यादा खुला मत छोड़े और पानी को इधर-उधर ना फेंके ।अब सबसे सस्ता पानी है लेकिन अगर हम इसे बर्बाद करेंगे वह भी सोने के भाव हो जाएगा 

पृथ्वी पर पानी की कुल उपलब्ध मात्रा अथवा भण्डार को जलमण्डल कहते हैं पृथ्वी के इस जलमण्डल का 97.5% भाग समुद्रों में खारे जल के रूप में है और केवल 2.8% ही मीठा पानी है जो पीने लायक है
पहले तो वह हमें पानी बचाना चाहिए फिर दुसरो को भी पानी बचाने और पाने के ख़त्म होने के बारे में बताना चाहिए अगर एक आदमी पानी बचाएगा वह दुसरो को बताएगा जिसका बचाएगा फिर तीसरा फिर चौथा इस तरह पुरा गाँव ,शहर ,राज्य ,देश फिर पुरी धरती पानी को बचाने में झुट जाएगी तो ही पानी बचेगा एक दो आदमी के पानी बचाने से कुछ नहीं होगा

हमें ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए ता कि समय सिर वर्षा हो तो धरती पर पानी का मात्रा बड़ेगी वह एक अच्छा उपाय है ।होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें पानी की सबसे ज़्यादा बर्बादी होती है हमें होली पर कम से कम या पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।हमें गंदे पानी को साफ़ करके इस्तेमाल में लाना चाहिए  importance water conservation essay पानी बचाइए जीवन बचाइए का ही नारा लगाना चाहिए हमें पानी बचाने के लिए लहर चलानी चाहिए हमें पानी के लिए एक झुट होना चाहिए तो आप जहाँ भी हो नारा लगाये पानी बचाओ जीवन बचाओ...इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करे 

यह बहुत ही उपयोगी लेख हमें Lovepreet Singh जी ने ईमेल से भेजा, आप भी कोई लेख भेजे जो समाज को ज्ञानवर्धक हो

0 Response to "पानी का महत्व केवल 2.8 प्रतिशत पेयजल save water essay information"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel