कैसे ढूंढे अपना खोया हुआ कैमरा..How To Find Camera in Hindi




अगर हमारे पास में कोई महंगा DSLR कैमरा जिसमे हमारी खूब सारी फोटो खिंची हुयी हे और वो कैमरा ग़ुम जाए तो या चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे ? अगर तकनीक का इस्तेमाल करे तो हमें हमारा कैमरा मिल सकता हे !

आपको शायद इस बात की जानकारी नहीं हे की हर कैमरे का एक यूनिक सीरियल नंबर होता हे, जो EXIF मेटाडाटा क रूप में आपकी खिंची हर फोटो में दर्ज़ होता हे ! हमें वो नंबर भले ही ना दिखे लेकिन हर फोटो में वो नंबर होता हे ! इसलिए जिसने भी आपका कैमरा चुराया हे या जिसको गुम हुआ कैमरा मिला हे, वो जैसे ही उसमे से कोई भी फोटो ऑनलाइन पोस्ट करेगा, उसकी पहचान हो जाएगी ! 


इसके लिए आप इस साईट की मदद ले सकते हे !

http://www.stolencamerafinder.com
इस साईट पे जाकर आप अपने कैमरे के यूनिक सीरियल नंबर पोस्ट कर देंगे ! तो यह साईट सारे फोटोज और उनके यूनिक सीरियल नंबर का मिलान करती हे ! जैसे ही कोई आपके कैमरे से खिंची गयी फोटो अनजाने में पोस्ट की जाती हे तो स्टोलेन कैमरा फाइंडर उस फोटो के यूनिक सीरियल नंबर को देखकर आपके दिए गए नंबर से उसका मिलान कर देगा ! यह आपको बता देगा की किस साईट पर या सोशल मीडिया पर उस कैमरे से फोटो पोस्ट की गयी हे ! वंहा से आप उस फोटोग्राफर का पता लगा सकते हे और उसे कैमरा लोटाने के लिए कह सकते हे या उसे क़ानूनी कार्यवाई की चेतावनी दे सकते हे.

इसमें बहुत सी चीजे संयोग पर निर्भर करती हे ! अगर कैमरा चुराने वाला या जिसे यह कैमरा मिला हे वो इस फीचर से परिचित हे तो वो कोई फोटो पोस्ट नहीं करेगा ! अगर कोई फोटो ऑनलाइन पोस्ट नहीं हुयी तो फिर कैमरे का पता लगाना मुश्किल हे !

इसकी फ्री सर्विस का दायरा सिमित हे ! जबकि 5 डोलर में मिलने वाली सर्विस का दायरा बड़ा हे और उसमे सुविधाएँ ज्यादा हे ! अगर आप अपनी डिवाइस के लिए ज्यादा परेशान हे तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हे !



1 Response to

  1. Agar kisi ne pic edit kr ya rename kar dali tb bhi photo find ho jyegi ....
    Plz btaye....

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel