मानहानि का कानून के नियम defamation meaning in hindi


manhani case meaning in hindi section -मानहानि असल में वो प्रभाव है जो किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति की आधारहीन आलोचना करने उसके बारे में गलत धारणा बिना किसी पुख्ता आधार के समाज में पेश करना से व्यक्ति की छवि पर पड़ता है और इसके लिए जिस व्यक्ति के बारे में भ्रामक बातें कही जा रही है वो व्यक्ति court में अपने खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार के खिलाड़ उसकी छवि को जो नुकसान पहुंचा है उसकी भरपाई के लिए केस कर सकता है

अथवा -“किसी व्यक्ति, व्यापार, उत्पाद, समूह, सरकार, धर्म या राष्ट्र के प्रतिष्ठा को हानि पहुँचाने वाला असत्य कथन मानहानि (Defamation) कहलाता है। अधिकांश न्यायप्रणालियों में मानहानि के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के प्रावधान हैं ताकि लोग विभिन्न प्रकार की मानहानियाँ तथा आधारहीन आलोचना अच्ची तरह सोच विचार कर ही करें। “

मानहानि के प्रकार / Types of Manhani case- 
मानहानि केस दो प्रकार से हो सकती है एक तो मौखिक रूप में जिसमे कोई व्यक्ति या संस्था किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर आधारहीन आलोचना कर सकती है या फिर प्रकाशन रूप में भी किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ उसकी छवि खराब करने के उद्देश्य से अगर कुछ publish किया जाता है जिसको पढ़कर या मौखिक रूप से की गयी टिप्पणी को सुनकर लोगो के मनो में किसी व्यक्ति विशेष के लिए घृणा का भाव उत्पन्न होता हो तो यह मानहानि की श्रेणी में आती है |

मानहानि की दशा में सजा के प्रावधान / Manhani case and punishment– इसके लिए भारतीय कानून के अनुसार दो धाराएँ है जो इसे समझाती है और वो है IPC यानि इंडियन पेनेल कोड (Indian Penal Code) के अनुसार धारा 499 और धारा 500 के अनुसार मानहानि के अपराध में दोषी पाये जाने पर दोषी को दो साल तक की सजा हो सकती है हालाँकि यह मांग लम्बे समय से चली आ रही है कि अंग्रेजो के जमाने के बनाये गये इस तरह के कानून का लोकतंत्र में कोई औचित्य नहीं है इसे खत्म कर देना चाहिए और यह अभी एक बहस का विषय है जो सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामला है |

manhani in hindi (अरविन्द केजरीवाल )
मानहानि के उदाहरण / Examples of Manhani cases in Hindi – हालाँकि भारतीय परिवेश में सामान्य तौर पर यह एक कम ही सामने आने वाला मुद्दा है क्योंकि इस तरह की शिकायतों को स्थानीय लोग अपने स्तर पर सुधार लेते है और अगर ऐसा होता भी है कि कोई व्यक्ति मानहानि का दावा करता है तो विशेष परिस्थिति को छोड़कर सामान्यत यह साबित करने में बहुत वक़्त जाया होता है कि टिप्पणी करने वाला सही है या उसके पीछे कोई आधार भी है लेकिन आप अगर भारतीय राजनीती की बात करे तो कई तरह के ऐसे मामले है जो चर्चित रहे है | उसमे से एक है – मशहूर राजनीतिज्ञ सुभ्रमन्यम स्वामी के खिलाफ तमिलनाडु की सरकार ने मानहानि के पांच मामले court में दायर किये थे जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने बाद में रोक लगा दी थी और उन पर आरोप ये था कि उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल साइट्स पर अपमानजनक टिप्पणियाँ की थी | इसके अलावा अरविन्द केजरीवाल और कई अन्य भी इन धाराओं को खत्म कर देने के पक्ष में है |

1 Response to

  1. SIR WHATAPP PAR EK LADKA NE MERE NAM KI SHIKAYAT POST KI HAI BANK KI ME KIOS SBI SE HU USKE UPAR MANHANI KAR SAKTA HU KYA 9425817214

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel