इन ट्रिक्स से Computer और Laptop को Hang होने से बचाएं


अक्सर काम करते वक्त कही बार हमारा सिस्टम hang हो जाता हे. यह प्रॉब्लम computer और laptop दोनों में आ सकती हे. आज की इस पोस्ट में हम computer और leptop को hang होने से बचाने के तरीको के बारे में जानेंगे. 



step to solve the computer and laptop hang problem
1. सबसे पहले यह चेक कर ले की प्रोसेसर फेन सही तरीके से काम कर रहा हे या नहीं.

2. Start -> Run में जाए और उसके बाद उसमे %temp% टाइप करे और इंटर कर दे. अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे बहुत सारी फाइल्स होगी उनको select करके डिलीट कर दे. लास्ट में 2-3 फाइल्स डिलीट नहीं होगी तो उसे रहने दे.

3. my computer ओपन करे और बारी बारी से हर लोकल डिस्क पे राईट क्लिक करे और properties पे जाये. उसके बाद disk cleanup पर क्लिक करे और unwanted program को हटा दे.

4. Start -> Run में जाए और उसमे Msconfig टाइप करे और जो डायलॉग बॉक्स ओपन होगा. उसमे startup टैब पे जाए. अब जो प्रोग्राम आपके सिस्टम के स्टार्ट होने पे अपने आप रन हो जाते हे उनकी लिस्ट दिखाई देगी. अब इसमें से आप जो जो प्रोग्राम चाहते हे की वो अपने आप स्टार्ट ना हो उन्हें हटा दे.

5. एक अच्छा एंटीवायरस अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर ले और उसे टाइम टू टाइम अपडेट करते रहे.

6. कोई भी फाइल नेट से डाउनलोड करे. पहले उसे स्कैन कर ले उसके बाद सिस्टम में इंस्टाल करे.

0 Response to "इन ट्रिक्स से Computer और Laptop को Hang होने से बचाएं "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel