यूरिन में जलन peshab mein jalan ilaj urine burning treatment


kidney का काम है खून को साफ करना खून (blood) में जो जलीय अंश हों, उन को गुर्दे (kidney) मूत्र त्याग से निकाल देते हैं, यही जलीय अंश मूत्राशय(urinary bladder) से हो कर, मूत्र नली से पेशाब बन कर उतरती हैं।

जिस व्यक्ति के गुर्दे ठीक हैं, उसे कोई तकलीफ नहीं होती उस का खून साफ रहता है। पेशाब ठीक उतरती है। पेशाब में जलन, रूकावट या दर्द नहीं होता एक सवाल पूछा था की पेसब में जलन क्यों? why my urine burns?

पेशाब में जलन होने के ये कारण हो सकते हे Causes- 
  1. दूषित पानी पीना
  2. दूषित भोजन करना
  3. अधिक मिर्च मसाले
  4. खट्टे, गर्म तासीर वाले आहार
  5. धूम्रपान की लत
  6. शराब, नशीले पदार्थ
  7. पेशाब को रोके रखना अथवा जरूरत होने पर भी पेशाब व मल को त्यागने नहीं जाना
peshab mein jalan ka gharelu ilaj burning urination treatment in ayurveda Hindi 

  • कपड़े को गिला करके नाभि पर रखे तो पेशाब में और पेशाब की जगह होनेवाली जलन शीघ्र ही कम हो जायेगी burning urination treatment 
  • सबसे पहले तो खूब सारा पानी पिये नहीं तो शरीर में पानी की कमी हो जाएगी और पेशाब पीले रंग की दिखाई पड़ने लगेगी। दिन में कुछ घंटो के भीतर 2-3 गिलास पानी पिये
  • नारियल का पानी डीहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है
  • नारिल पानी में गुड और धनिया पाउडर भी मिला कर पी सकते हैं
  • एक पानी के गिलास में 1 चम्‍मच धनिया पाउडर मिला कर रातभर के लिये भिगो दें। सुबह उसे छान लें और उसमें चीनी या फिर गुड मिला कर पी लें 

0 Response to "यूरिन में जलन peshab mein jalan ilaj urine burning treatment"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel