माँ सच कहती हे हम नहीं समझते Mothers Day Special
8 May 2016
Add Comment
पहली बार बच्चा आँख खोलने पर सबसे पहले अपनी माँ को देखता हे क्योकि वही उसकी हर जरूरत पूरी करती हे ! माँ की बताई बातें ही उसके जीवन की पहली शिक्षा होती हे ! जब वो बोलना सीखता हे तो सबसे पहले माँ कहता हे ! माँ उसे अच्छे संस्कार देती हे, उसे इस दुनिया में जीने लायक बनाती हे ! लेकिन जब वो बड़ा होने लगता हे तो वो अपने फैसले खुद लेता हे और माँ के सवाल-जवाब भी उसे खलते लगते हे ! लेकिन एक बच्चे के लिए माँ की चिंता पहले जेसी ही होती हे क्योकि माँ तो माँ ही होती हे ! हम बदल सकते हे लेकिन माँ नहीं ! हम कैसे भी हो माँ के हाथ हमारे सर पर हमेशा रहते हे!
इसलिए कहते हे ना :-
आसमा में जिसका अंत नहीं उसे भगवान कहते हे
और पुरे जंहा में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हे !
उम्र के साथ माँ के लिए हमारा प्यार और हमारी सोच
5 से 10 साल :- I Love U Maa तुम सबसे अच्छी हो ! तुम्हारा कोई जोड़ नहीं !
1२ से 15 साल :- में बड़ा हो गया हु माँ खुद कर लूँगा ! में खुद स्कूल चला जाऊंगा तुम चिंता मत करो
16 से 18 साल :- मुझे समझ हे माँ में अपने कपडे खुद खरीदूंगा ! माँ तुम रहने दो में अपनी चीजे खुद पसंद करूंगा !
19 से 22 साल :- तुम फ़िक्र मत करो माँ दोस्त मजाक उड़ाते हे जब तुम बार बार फोन करती हो !
23 से 27 साल :- तुम चिंता मत करो मुझे अच्छी नोकरी लग जाएगी ! सबके सामने मत बोलो की शर्मा अंकल के बेटे को नोकरी लग गयी, मुझे उस से अच्छी नोकरी मिलेगी !
28 से ३० साल :- हाँ ठीक हे माँ में यह काम कर लूँगा तुम समझोगी नहीं ! जमाना बदल गया हे तुम बस अपना ख्याल रखो !
31 से 35 साल :- में पिता बन चूका हु जिम्मेदारी समझता हु ! में समझता हु तुमने मुझे कितनी जिम्मेदारी से पाला हे ! में तुम्हारे जेसा ही हु !
36 साल के बाद :- I Love U Maa तुम सबसे अच्छी हो ! तुम हमेशा ठीक ही कहती थी !
क्या आप कभी अपनी माँ के लिए माँ जेसे बने हे ??
१. क्या कभी आपने माँ के साथ सफाई में उसका हाथ बंटाया हे ?
२. रसोई में माँ की मदद करते हे ?
३. क्या आपने कभी माँ से पूछा हे की उसने खाना खाया या नहीं ?
४. माँ के बीमार होने पर उसके पास बेठे हो ?
५. बिना बोले कभी माँ का फोन रिचार्ज कराया हे ?
६. क्या आपको अपनी माँ के दवाईयों के नाम याद हे ?
७. क्या आप कोई खुशखबरी सबसे पहले अपनी माँ के साथ शेयर करते हे ?
८. क्या आज भी आपको माँ की लायी चीजे पसंद हे ?
९. क्या आपने कभी माँ के नाम का पासवर्ड रखा हे ?
खुद से कभी पूछिए की हम कहा हें ! दुनियादारी की होड़ में हम अपनी माँ तक को भूल जाते हे ! उसने हमें जन्म दिया, पाल-पोसकर बड़ा किया इस दुनिया में रहने लायक बनाया ! लेकिन क्या बदले में हमने माँ को प्यार दिया हे ! सिर्फ कुछ पेसे देने से सब कुछ नहीं होता ! उनके पास बैठकर उनसे उनका हाल पूछना तब माँ के दिल को बहुत अच्छा लगेगा ! अक्सर में भी अपनी माँ से छोटी-छोटी बातो के लिए लड़ लेता हु कहता हु जमाना आगे निकल रहा हे लेकिन यह भूल जाता हे की जिसने मुझे दुनिया की पहचान करायी आज उसी को में ज़माने के बारे में कह रहा हु ! मेरे हर गुस्से को वो सहन कर लेती हे ! बाहर जाता हु तो कॉल करके पूछती हे कहाँ हे, कब आएगा, कैसा हे, खाना खाया की नहीं ! कभी कभी अकेला बेठा सोचता हु की क्या में एक अच्छा बेटा हु ? क्या मेने कभी अपनी माँ को समझने की कोशिस की हे ? अक्सर इन सवालों में खो जाता हु ! लेकिन माँ से बढकर कुछ नहीं ! इसलिए दुनिया में अपनी माँ से प्यार कीजिये, उसके साथ रहिये ! केवल एक Mothers Day के दिन दुवाएं करने से क्या होगा हर पल उसके लिए दुआ करे जिसने तुम्हे जिंदगी दी हे ! आखिर में माँ तो माँ हे, उसके जैसा ना कोई हे और ना कभी होगा वो दुनिया की सबसे अच्छी इंसान हे जिसने हमें प्यार करना सिखाया ! ......I Love U Maaa...
5 से 10 साल :- I Love U Maa तुम सबसे अच्छी हो ! तुम्हारा कोई जोड़ नहीं !
1२ से 15 साल :- में बड़ा हो गया हु माँ खुद कर लूँगा ! में खुद स्कूल चला जाऊंगा तुम चिंता मत करो
16 से 18 साल :- मुझे समझ हे माँ में अपने कपडे खुद खरीदूंगा ! माँ तुम रहने दो में अपनी चीजे खुद पसंद करूंगा !
19 से 22 साल :- तुम फ़िक्र मत करो माँ दोस्त मजाक उड़ाते हे जब तुम बार बार फोन करती हो !
23 से 27 साल :- तुम चिंता मत करो मुझे अच्छी नोकरी लग जाएगी ! सबके सामने मत बोलो की शर्मा अंकल के बेटे को नोकरी लग गयी, मुझे उस से अच्छी नोकरी मिलेगी !
28 से ३० साल :- हाँ ठीक हे माँ में यह काम कर लूँगा तुम समझोगी नहीं ! जमाना बदल गया हे तुम बस अपना ख्याल रखो !
31 से 35 साल :- में पिता बन चूका हु जिम्मेदारी समझता हु ! में समझता हु तुमने मुझे कितनी जिम्मेदारी से पाला हे ! में तुम्हारे जेसा ही हु !
36 साल के बाद :- I Love U Maa तुम सबसे अच्छी हो ! तुम हमेशा ठीक ही कहती थी !
क्या आप कभी अपनी माँ के लिए माँ जेसे बने हे ??
१. क्या कभी आपने माँ के साथ सफाई में उसका हाथ बंटाया हे ?
२. रसोई में माँ की मदद करते हे ?
३. क्या आपने कभी माँ से पूछा हे की उसने खाना खाया या नहीं ?
४. माँ के बीमार होने पर उसके पास बेठे हो ?
५. बिना बोले कभी माँ का फोन रिचार्ज कराया हे ?
६. क्या आपको अपनी माँ के दवाईयों के नाम याद हे ?
७. क्या आप कोई खुशखबरी सबसे पहले अपनी माँ के साथ शेयर करते हे ?
८. क्या आज भी आपको माँ की लायी चीजे पसंद हे ?
९. क्या आपने कभी माँ के नाम का पासवर्ड रखा हे ?
खुद से कभी पूछिए की हम कहा हें ! दुनियादारी की होड़ में हम अपनी माँ तक को भूल जाते हे ! उसने हमें जन्म दिया, पाल-पोसकर बड़ा किया इस दुनिया में रहने लायक बनाया ! लेकिन क्या बदले में हमने माँ को प्यार दिया हे ! सिर्फ कुछ पेसे देने से सब कुछ नहीं होता ! उनके पास बैठकर उनसे उनका हाल पूछना तब माँ के दिल को बहुत अच्छा लगेगा ! अक्सर में भी अपनी माँ से छोटी-छोटी बातो के लिए लड़ लेता हु कहता हु जमाना आगे निकल रहा हे लेकिन यह भूल जाता हे की जिसने मुझे दुनिया की पहचान करायी आज उसी को में ज़माने के बारे में कह रहा हु ! मेरे हर गुस्से को वो सहन कर लेती हे ! बाहर जाता हु तो कॉल करके पूछती हे कहाँ हे, कब आएगा, कैसा हे, खाना खाया की नहीं ! कभी कभी अकेला बेठा सोचता हु की क्या में एक अच्छा बेटा हु ? क्या मेने कभी अपनी माँ को समझने की कोशिस की हे ? अक्सर इन सवालों में खो जाता हु ! लेकिन माँ से बढकर कुछ नहीं ! इसलिए दुनिया में अपनी माँ से प्यार कीजिये, उसके साथ रहिये ! केवल एक Mothers Day के दिन दुवाएं करने से क्या होगा हर पल उसके लिए दुआ करे जिसने तुम्हे जिंदगी दी हे ! आखिर में माँ तो माँ हे, उसके जैसा ना कोई हे और ना कभी होगा वो दुनिया की सबसे अच्छी इंसान हे जिसने हमें प्यार करना सिखाया ! ......I Love U Maaa...
0 Response to "माँ सच कहती हे हम नहीं समझते Mothers Day Special"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅