Google Adsense Approval fast trick tips one week Blogger website


google adsense approval process tips website guidelines हैल्लो दोस्तों Google Adsense को एशियन कंट्रीज़ जैसे इंडिया और पाकिस्तान मे Approve करना बहुत कठिन होता जा रहा है 2-3 साल पहले गूगल ऐडसेंस को अप्लाई करना आसान था लेकिन अब सबसे मुश्किल

 हर ब्लॉगगेर का सपना होता गूगल ऐडसेंस के advertisement अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे लगाना अभी कई लोग देश में ऐसे भी है जो google adsense kya hota hai यह नहीं जानते होंगे चलो में आज आपको सबसे आसान तरीके से फुल समझाऊंगा


आपको बताऊंगा की Google Adsense ने मेरे ब्लॉग को कैसे एक्टिव किया बिना कोई ट्रिक्स से न्यू ब्लॉगगेर्स जल्दी पैसे कमाने के चक्केर मे कुछ शॉर्टकट यूज़ करते है , Black Hat Seo Techniques गूगल ऐडसेंस अकाउंट ट्रिक्स के बदौलत Approve तो कर लेते है , लेकिन उनको यह नही पता की गूगले हमसे काफ़ी होशियार है.
जैसे वो शॉर्टकट लेके अपना अकाउंट अप्रूव्ड करते है वैसे ही गूगल टीम उनका अकाउंट शॉर्टकट से बंद कर देती है.
अगर आप ऐसे ट्रिक्स उपयोग करना ही चाहते है तो कोई Event blog पर use कर सकते है.पर मैं आपको सलाह दूँगा की आप ऐसी कोई भी टेक्नीक्स उपयोग ना करे.

सो बेटर है आप थोड़ी मेहनत करे और गूगल का भरोसा जीते.

मैं आपको बतौँगा की मैने किन किन चीज़ो पे ध्यान दे कर Google Adsense Approval किया था(अभी कुछ टाइम से में दूसरे ads लगाये हू जो मुझे गूगल से ज़्यदा पैसे देते है यहाँ क्लिक से जाने Make MONEY your Website, Blog without AdSense‎


अगर आप अपने ब्लॉग को लम्बे समय के लिए यूज़ करना चाहते हो तो थोड़ी मेहनत करो और लोंग टर्म इसका फयदा उठाओ शॉर्टकट सिर्फ़ थोड़ी देर ही आपको फयदा देता है पर स्मार्ट वर्क + हार्ड वर्क आपको लोंग टर्म फयदा पहुचता है.

एक बात आप को बता दू, मैने first attempt मे ही ऐडसेंस अकाउंट को पा लिया था.ऐडसेंस ने मेरा अकाउंट चालू कर दिया था . मैने एडसेंस को रात 2.03 am को apply किया पहले 1st स्टेप को फॉलो करके blank ads लगाए.फिर 2nd स्टेप मे गूगल टीम ने मेरी साइट रिव्यू(dekhi) और सुबह ठीक 10.29am mujhe email आया, की आपकी साइट रिव्यूड हो चुकी है और आप का अकाउंट Full ACTIVATE हो गया है.

नीचे दिए गये Points आप फॉलो करे और अपना Google Adsense अकाउंट अप्रूव्ड कराए-google adsense policy in hindi

# 1 Google Adsense Terms and Polices
सबसे पहले तो आप टर्म्स आंड पॉलिसी अच्छे से पढ़ ले और उसका पालन हमेशा करते रहे yaha click kare .

#2  साइट या ब्लॉग 6 महीने पुराना हो ज़रूरी नही

आप अगर एडसेंस साइट मे जाओगे तो आप को यह लिखा मिलेगा की इंडिया,चाइना और कुछ एशियन कंट्रीज़ मे ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव्ड होने के लिए कम से कम साइट की ऐज 6month हो यानी अपनी साइट 6 महीने पुरानी हो .

इस चकककर मे 50 % न्यू ब्लॉगगेर्स ऐडसेंस को अप्लाइ ही नही करते .
लेकिन सच बात तो यह है की आपकी साइट को 6 महीने पुरानी होने की कोई ज़रूरत नही है . आप 1 महीने या फिर 15 दिन पुरानी साइट को भी आदसेँसे मे अप्रूव्ड कर सकते है .
आपकी साइट 15 दिन पुरानी है तो भी आप आदसेँसे को अप्लाइ कर सकते है.
जब मैने आदसेँसे को अप्लाइ किया था तो मेरी साइट 24 दिन पुरानी थी.लेकिन मैने अप्लाइ किया और मुझे उसका रिज़ल्ट मिला.

#3 कॉपी किया हुआ कॉंटेंट ना हो

न्यू ब्लॉगगेर्स को थोड़ी दिक्कत होती है की अपने साइट मे नये कॉंटेंट्स कहा से लाए . कैसे लिखे ,कितना लिखे,एट्सेटरा,एट्सेटरा. इश्स वजासे न्यू ब्लॉगगेर्स दूसरे ब्लॉगगेर्स की साइट का कॉंटेंट कॉपी करके पेस्ट कर देते है .या कॉपी किया हुए कॉंटेंट को तोड़ा बोहोट एडिट कर के पेस्ट कर देते है . आइसा आप नही कर सकते अगर आपको गूगल आदसेँसे अकाउंट  को अप्रूव्ड करना है तो .
पहले आप सब कुछ सिख लिगिए जिस के बारे आप पोस्ट लिख रहे है फिर खुद के शब्दो मे लिखे.
मैने अपने ब्लॉग मे खुद के एक्सपीरियेन्सस को लिखा था,जो मूज़े ब्लॉग्गिंग मे आए थे, इसीलिए आदसेँसे ने जल्दी अप्रूव्ड किया .
 आप भी किसी का कॉंटेंट कॉपी ना करे.मगर आप दूसरो का आइडिया ज़रूर कॉपी कर सकते है .

#4 कॉंटेंट कितना हो ?

आदसेँसे के लिए क्वांटिटी मायने नही रखती . बस क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए .कोई कहता है 50 पोस्ट्स होने चाहिए कोई कहता है 100 पोस्ट्स होने चाहिए . अगर आपके पास 10 क्वालिटी पोस्ट्स है तो भी चलता है सिर्फ़ किसी के कॉपी या एडिटेड नही होने चाहिए.
क्वालिटी यानी की जोभी विज़िटर्स आपके ब्लॉग मे आए उससे वो पोस्ट हेल्पफुल हो.
मैने जब आदसेँसे को अप्लाइ किया था तब मेरे ब्लॉग मे सिर्फ़  7 क्वालिटी पोस्ट्स थी .तो ये ज़रूरी नही है की 50 या 100 पोस्ट्स ही होना चाहिए.

#5 ट्रॅफिक कितनी हो ?

आदसेँसे की आईसी कोई भी पॉलिसी नही ही की आप अप्लाइ करने से पहले इतनी ट्रॅफिक हो. आदसेँसे के लिए मिनिमम या मॅग्ज़िमम ट्रॅफिक कितनी हो ये जाड़ा ज़रूरी नही .लेकिन हा अगर आपकी साइट मे विज़िटर्स ना हो तो आड्स लगाके क्या फयडा .तो सबसे पहले आप अपने साइट की ट्रॅफिक बड़ाने की कोशिश करे.
मेरे साइट मे भी पहले जाड़ा ट्रॅफिक नही आती थी लेकिन अब मे तोड़ा हार्ड वर्क कर रहा हू .अब धीरे धीरे विज़िटर्स मेरी साइट मे आरहे है .

#6 मोस्ट इंपॉर्टेंट पेजस होना ज़रूरी

अपने ब्लॉग मे आदसेँसे को अप्लाइ करने से पहले नीचे दिए गये पेजस ज़रूर पब्लिश्ड करे
  • About Us Page
  • Contact Us Page
  • Privacy Policy 
  • Terms and Condition
एबॉट अस - इसमे आप अपना या फिर अपनी साइट का शॉर्ट मे डिस्क्रिप्षन डाले.जैसे की आपकी साइट किस बारे मे है ,

कॉंटॅक्ट उस - कॉंटॅक्ट उस पेज मे आप अपना एमाइल ईद या कोई भी कॉंटॅक्ट फॉर्म रख सकते है

प्राइवसी पॉलिसी - प्राइवसी पॉलिसी मे आप यह बताते है गूगल को और अपने विज़िटर्स को की साइट किस बारे मे है .आपके साइट की क्या पॉलिसी है . साइट मे विज़िटर्स की इन्फर्मेशन आप कैसे प्रोटेक्ट करते हो .

टर्म्ज़ आंड कंडीशन - टॉस पेज मे आप के साइट के क्या रूल्स है साइट उसे करने के .आप इसे भी ज़रूर पब्लिश करे .

यह पेजस आप कंपल्सरी पब्लिश्ड करे .
आप देख सकते है मैने मेरी साइट मे यह सब पेजस रखे है . क्यूकी गूगल को इन पेजस से पता चलता है की आप की साइट मे क्या क्या है .और आपकी अतॉरिटी भी बढ़ जाती है .

#7 इमेजस कैसी हो ?

नये ब्लॉगगेर्स गूगल सर्च से इमेजस डाउनलोड करते है और अपने ब्लॉग मे डाल देते है. यह  सही नही है . इसकी वजसे गूगल आपकी साइट रिजेक्ट कर देता है .क्यू गूगल सर्च इमेजस कॉपयरिघ्टेद होती है.उससे उसे करना बिना पर्मिशन के कॉपी कहलाता है.इश्स की वजसे आदसेँसे आपका अकाउंट रिजेक्ट कर देता है .
आपको अपने पोस्ट मे इमेजस डालनी है तो उससे खुद बनाए .
मैं मेरी साइट के लिए फोटॉशप , पीकमोनके और कांवा उसे करता हू . आप भी इन का उसे करे .

#8 टेंपलेट फ्रेंड्ली हो

आपको अगर आदसेँसे अकाउंट अप्रूव करना है तो सिंपल और आदसेँसे फ्रेंड्ली टेंपलेट रखे . टेंपलेट मे एक्सट्रा विड्जेट्स आड ना करे .और मोबाइल फ्रेंड्ली भी हो. जिससे मोबाइल मे भी आपकी साइट फास्ट लोड हो.
यह ज़रूरी नही है आप आदसेँसे के अपप्रोवेल के लिए पैड टेंपलेट ही रखे.मैने मेरी साइट मे कस्टम टेंपलेट ही रखा है .फिर भी गूगल ने मेरी साइट अप्रूव्ड की .

#9 दूसरे साइट्स के आड्स हो ?

गूगल पॉलिसी के माने तो आप दूसरे साइट्स के आड्स जैसे चितिका ,इन्फ़ोलिंक्स के आड्स आदसेँसे के सात लगा सकते है.जब आप अप्लाइ कर रहे हो आदसेँसे को तब अगर पहले से ही आप के साइट मे दूसरे आड्स हो तो भी कोई प्राब्लम नही है. गूगले आपकी साइट अप्रूव करेगा .
एक्सट्रा इंपॉर्टेंट तरीके -
  1. अगर आपको आदसेँसे अप्रूव्ड करना है तो गूगल अकाउंट और कस्टम डोमेन होना ज़रूरी
  2. अपने ब्लॉग की xml sitemap सब्मिट करे .                                                              
  3. गूगल अनलयटिक्स और गूगल वेबमास्टेर टूल्स मे अपना ब्लॉग सब्मिट करे और सेट करे
  4. सर्च एंजिन्स मे अपनी साइट सब्मिट करे .
यह सब करके मैने मेरा ब्लॉग आदसेँसे से अप्रूव्ड किया .चलिए जानते है शॉर्ट मे

  • ब्लॉग 6 महीने ओल्ड होना ज़रूरी नही ,अगर आप के पोस्ट क्वालिटी से भरे हो.
  • कितने पोस्ट्स है यह भी मायने नही रखता.
  • अपने रीडर्स के लिए पोस्ट करे जो आपके रीडर्स को हेल्पफुल हो ना की सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए .
  • ब्लॉग या साइट क्लीन और आदसेँसे फ्रेंड्ली हो .
  • यह सब टिप्स आप फॉलो करके आदसेँसे का अप्रूवल ईज़िली पा सकते है लोंग टर्म यूज़ के लिए .
  • तो फ्रेंड्स आप को यह पोस्ट कैसे लगी यह कॉमेंट्स मे ज़रूर बताएगा. आप अपने सवाल कॉमेंट्स मे पूछ सकते है

2 Responses check and comments

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel