सफल बिजनेसमेन बनने के लिए 8 जरुरी टिप्स success business tips in hindi
15 August 2018
Add Comment
ऐसा व्यक्ति जिसका व्यवहार अच्छा हो जिसमे एक कुशल व्यक्तित्व हो वही एक सफल बिजनेस मेन बन सकता हे ! यह चीज भी मायने रखता हे की आपकी सोच केसी हे ! अगर आपकी सोच positive (सकारात्मक) हे तो आप एक सफल बिजनेस मेन बन सकते हे ! क्योकि जेसी इंसान की सोच होती हे वो वेसा ही बन जाता हे ! इसलिए हमेशा अपनी सोच को positive रखे ! आज की इस पोस्ट में, में आपको सफल बिजनेस मेन बनने के टिप्स बताऊंगा और कुछ सीक्रेट भी ! success businessman story in hindi
१. जो काम अच्छा नहीं हे उसे मत करो
सीधी सी बात हे की जो काम आपको अच्छा नहीं लगे या जिस काम में आपका मन नहीं लगे उसे ना करे ! कोई भी काम दूसरों की इच्छा से ना करे ! अगर आपका दिल कहता हे तो ही करे ! बेमन से किये हुए काम भी अधूरे रहते हे और हमारा ध्यान भी इधर-उधर भटकता रहता हे !
२. अपनी बात को एकदम स्पष्ट तरीके से कहे
आजकल के ज़माने में हर बात के दो अर्थ होते जिसे डबल मीनिंग कहते हे ! यह positive भी हो सकता हे और नेगेटिव भी ! इसलिए अपनी बात को साफ-साफ कहे जिस से सामने वाला आपकी बात को समज सके की आप उसे क्या कहना चाहते हे !
३. लोगों को खुश करने वाले ना बने
हमने इस दुनिया को खुश करने का ठेका नहीं ले रखा हे और न ही हमारा जन्म इस काम के लिए हुआ हे ! हर किसी को खुश करने का कोई फायदा नहीं हे क्योकि आप कितना भी अच्छा कर लो कोई ना कोई उसमे कमी खोज ही लेता हे ! इसलिए हमेशा अपने दिल की सुने और अपने दिमाग से काम करे !
४. अपनी नॉलेज पर भरोसा करे
हमेशा अपने आप पे भरोसा रखे तभी आपकी जिंदगी सही राह पे चलने लगेगी ! जिंदगी में कभी भी उम्मीद नहीं हारनी चाहिए चाहे केसा भी बुरा वक्त आ जाये ! क्योकि जब अच्छा वक्त नहीं टिका तो बुरे वक्त की क्या मजाल इसलिए हमेशा अपने आप पे और अपनी नॉलेज पे भरोसा रखें !
5. कभी भी खुद की बुराई ना करें
अगर आप खुद को इज्जत नहीं देंगे तो लोग भी आपको इज्जत नहीं देंगे ! जब आपमें सेल्फ रेस्पेक्ट होगी तभी लोग आपका सम्मान करेंगे ! इसलिए कभी अपने आप को बुरा ना बोले और अपनी क्षमता को कम ना आंके !
६. सपने देखना मत छोड़े
अगर आपके जीवन का कोई लक्ष्य हे तो ही आप सफल हे ! बिना लक्ष्य जिंदगी का क्या मतलब ! इसलिए हमेशा अपनी जिंदगी का एक सपना या लक्ष्य रखे और उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा दें !
७. जो वश में ना हो उसे छोड़ दे
जिन चीजे पे आपका वश नहीं हे या जो चीजे आपके कण्ट्रोल में नहीं हे उनके बारे में ना सोचे क्योकि इस से आपको सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी ! इसलिए हमेशा जो वश में ना हो उसे छोड़कर आगे बड़े !
८. नकारात्मकता से दूर रहे (Be Positive)
किसी भी समस्या की सबसे बड़ी जड़ हे हमारी नकारात्मकता ! अगर हम इसे छोड़ दे तो हमारी आधे से ज्यादा समस्या तो अपने आप solve हो जाएगी ! इसलिए हमेशा सकारात्मक लोगो के साथ रहे और सकारात्मक सोचे
सीधी सी बात हे की जो काम आपको अच्छा नहीं लगे या जिस काम में आपका मन नहीं लगे उसे ना करे ! कोई भी काम दूसरों की इच्छा से ना करे ! अगर आपका दिल कहता हे तो ही करे ! बेमन से किये हुए काम भी अधूरे रहते हे और हमारा ध्यान भी इधर-उधर भटकता रहता हे !
२. अपनी बात को एकदम स्पष्ट तरीके से कहे
आजकल के ज़माने में हर बात के दो अर्थ होते जिसे डबल मीनिंग कहते हे ! यह positive भी हो सकता हे और नेगेटिव भी ! इसलिए अपनी बात को साफ-साफ कहे जिस से सामने वाला आपकी बात को समज सके की आप उसे क्या कहना चाहते हे !
३. लोगों को खुश करने वाले ना बने
हमने इस दुनिया को खुश करने का ठेका नहीं ले रखा हे और न ही हमारा जन्म इस काम के लिए हुआ हे ! हर किसी को खुश करने का कोई फायदा नहीं हे क्योकि आप कितना भी अच्छा कर लो कोई ना कोई उसमे कमी खोज ही लेता हे ! इसलिए हमेशा अपने दिल की सुने और अपने दिमाग से काम करे !
४. अपनी नॉलेज पर भरोसा करे
हमेशा अपने आप पे भरोसा रखे तभी आपकी जिंदगी सही राह पे चलने लगेगी ! जिंदगी में कभी भी उम्मीद नहीं हारनी चाहिए चाहे केसा भी बुरा वक्त आ जाये ! क्योकि जब अच्छा वक्त नहीं टिका तो बुरे वक्त की क्या मजाल इसलिए हमेशा अपने आप पे और अपनी नॉलेज पे भरोसा रखें !
5. कभी भी खुद की बुराई ना करें
अगर आप खुद को इज्जत नहीं देंगे तो लोग भी आपको इज्जत नहीं देंगे ! जब आपमें सेल्फ रेस्पेक्ट होगी तभी लोग आपका सम्मान करेंगे ! इसलिए कभी अपने आप को बुरा ना बोले और अपनी क्षमता को कम ना आंके !
६. सपने देखना मत छोड़े
अगर आपके जीवन का कोई लक्ष्य हे तो ही आप सफल हे ! बिना लक्ष्य जिंदगी का क्या मतलब ! इसलिए हमेशा अपनी जिंदगी का एक सपना या लक्ष्य रखे और उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा दें !
७. जो वश में ना हो उसे छोड़ दे
जिन चीजे पे आपका वश नहीं हे या जो चीजे आपके कण्ट्रोल में नहीं हे उनके बारे में ना सोचे क्योकि इस से आपको सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी ! इसलिए हमेशा जो वश में ना हो उसे छोड़कर आगे बड़े !
८. नकारात्मकता से दूर रहे (Be Positive)
किसी भी समस्या की सबसे बड़ी जड़ हे हमारी नकारात्मकता ! अगर हम इसे छोड़ दे तो हमारी आधे से ज्यादा समस्या तो अपने आप solve हो जाएगी ! इसलिए हमेशा सकारात्मक लोगो के साथ रहे और सकारात्मक सोचे
0 Response to "सफल बिजनेसमेन बनने के लिए 8 जरुरी टिप्स success business tips in hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅