भारत के 12 ऐसे तथ्य जो मजाकिया पर सच है Amazing Fact
6 December 2018
Add Comment
अनेकता में एकता, भारत भूमि विशेषता ! हमारा देश सब देशो से बेहतर हे ! यंहा जेसी संस्कृति, आदर-सत्कार, मान-सम्मान और कही नहीं हे ! लेकिन कुछ चीजो, लोगो और तथ्यों की वजह से कुछ चीजें मजाक बन के रह गयी हे ! आज की इस पोस्ट में, में आपको 12 ऐसे भारत के तथ्यों के बारे में बता रहा हु जिस से आपके चेहरे पे हंसी आ जाएगी और आप कहेंगे की ये वास्तव में हे !
Bharat Ke 12 Aese Fact Jo Hansne Pe Majbur Kar Denge
1. भारत एक ऐसा देश है जो कई स्थानीय भाषाओ द्वारा विभाजित है और एक विदेशी भाषा द्वारा एकजुट है ।
2. भारत मे लोग ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट पर भले ही ना रुके लेकिन अगर एक काली बिल्ली रास्ता काट जाए हो हजारो लोग लाइन में खड़े हो जाते है। अब तो लगता है ट्रैफिक पुलिस में भी काली बिल्लियों की भर्ती करनी पड़ेगी।
3. चीन अपनी सरकार की वजह से तरक्की कर रहा है और भारत में तरक्की ना होने का सबसे बड़ा कारण उसकी अपनी सरकारें ही रही हैं।
4. भारत का मतदाता वोट देने से पहले उम्मीदवार की जाति देखता है, न कि उसकी योग्यता। अब इन लोगों को कौन समझाये की भाई तुम देश के लिए नेता ढूंढ रहे हो, न कि अपने लिए जीजा।
5. भारत एक ऐसा देश है जहाँ एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे है, क्रिकेटर्स राजनीति खेल रहे है, राजनेता पोर्न देख रहे है और पोर्न स्टार्स एक्टर बन रहे है।
6. भारत में आप जुगाड़ से करीब-करीब सब कुछ पा सकते है।
7. हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ नोबेल शांति पुरस्कार मिलने से पहले लगभग कोई भारतीय नहीं जानता था कि कैलाश सत्यार्थी कौन है। लेकिन अगर एक रशियन टेनिस खिलाडी हमारे देश के एक क्रिकेटर को नही जानती तो ये हमारे लिए अपमान की बात है।
8. भारत गरीब लोगो का एक अमीर देश है। भारत की जनता ने दो फिल्मों, बाहुबली और बजरंगी भाईजान, पर 700 करोड़ खर्च कर दिए।
9. भारत में किसी अनजान से बात करना खतरनाक है, लेकिन किसी अनजान से शादी करना बिलकुल ठीक।
10. हम भारतीय अपनी बेटी की पढ़ाई से ज्यादा खर्च बेटी की शादी पे कर देते है।
11. हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ एक पुलिसवाले को देखकर लोग सुरक्षित महसूस करने के बजाए घबरा जाते है।
12. हम भारतीय हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से कम, चालान के डर से ज्यादा पहनते है !
और आखिर में हंसी तो तब आती है
जब माल्या को इंडिया मे नही पकड पाते, और बाते दाऊद को पाकिस्तान से लाने की करते हैं।
लेकिन फिर भी
India Is The Best...
उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी !
1. भारत एक ऐसा देश है जो कई स्थानीय भाषाओ द्वारा विभाजित है और एक विदेशी भाषा द्वारा एकजुट है ।
2. भारत मे लोग ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट पर भले ही ना रुके लेकिन अगर एक काली बिल्ली रास्ता काट जाए हो हजारो लोग लाइन में खड़े हो जाते है। अब तो लगता है ट्रैफिक पुलिस में भी काली बिल्लियों की भर्ती करनी पड़ेगी।
3. चीन अपनी सरकार की वजह से तरक्की कर रहा है और भारत में तरक्की ना होने का सबसे बड़ा कारण उसकी अपनी सरकारें ही रही हैं।
4. भारत का मतदाता वोट देने से पहले उम्मीदवार की जाति देखता है, न कि उसकी योग्यता। अब इन लोगों को कौन समझाये की भाई तुम देश के लिए नेता ढूंढ रहे हो, न कि अपने लिए जीजा।
5. भारत एक ऐसा देश है जहाँ एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे है, क्रिकेटर्स राजनीति खेल रहे है, राजनेता पोर्न देख रहे है और पोर्न स्टार्स एक्टर बन रहे है।
6. भारत में आप जुगाड़ से करीब-करीब सब कुछ पा सकते है।
7. हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ नोबेल शांति पुरस्कार मिलने से पहले लगभग कोई भारतीय नहीं जानता था कि कैलाश सत्यार्थी कौन है। लेकिन अगर एक रशियन टेनिस खिलाडी हमारे देश के एक क्रिकेटर को नही जानती तो ये हमारे लिए अपमान की बात है।
8. भारत गरीब लोगो का एक अमीर देश है। भारत की जनता ने दो फिल्मों, बाहुबली और बजरंगी भाईजान, पर 700 करोड़ खर्च कर दिए।
9. भारत में किसी अनजान से बात करना खतरनाक है, लेकिन किसी अनजान से शादी करना बिलकुल ठीक।
10. हम भारतीय अपनी बेटी की पढ़ाई से ज्यादा खर्च बेटी की शादी पे कर देते है।
11. हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ एक पुलिसवाले को देखकर लोग सुरक्षित महसूस करने के बजाए घबरा जाते है।
12. हम भारतीय हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से कम, चालान के डर से ज्यादा पहनते है !
और आखिर में हंसी तो तब आती है
जब माल्या को इंडिया मे नही पकड पाते, और बाते दाऊद को पाकिस्तान से लाने की करते हैं।
लेकिन फिर भी
India Is The Best...
उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी !
0 Response to "भारत के 12 ऐसे तथ्य जो मजाकिया पर सच है Amazing Fact"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅