पसीना आने के फायदे और नुकसान | Sweat too much benefits face skin
1 January 2022
Add Comment
Aaj samjhege
पसीना आने के फायदे और नुकसान
चेहरे पर पसीना आने के फायदे
अचानक पसीना आने के कारण
ज्यादा पसीना आने के कारण और उपाय
पसीने की बीमारी का इलाज
पसीना न आने के कारण
पसीना हमारे शरीर से ज़हरीले तत्वों को बाहर निकाल देता है। रोजाना शरीर से पसीने को बाहर निकालना हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छा और लाभदायक है। पसीना हमारे शरीर से रोगों को दूर करता है। और हमें निरोग बनाता है।
पसीना निकलने से हमारी स्किन के रोम छिद्र स्वच्छ रहते हैं। यह हमारी स्किन के छिद्रों को खोलकर इनमे से बैक्टीरिया निकालता है। अगर पसीना नहीं निकलता तो हमारी स्किन के रोम छिद्र से बैक्टीरिया नहीं निकल पाएगा
पसीना आने से किडनी में पथरी होने की शंका कम हो जाती है। नमक और कैल्शियम के इक्कट्ठे हो जाने की वजह से किडनी में पथरी बनती है। पसीने के माध्यम से नमक हमारे शरीर से बाहर हो जाता है। और कैल्शियम हमारी हड्डियों द्वारा सोख ली जाती है।
जब हम बीमार होते हैं तो पसीना आना फायदेमंद साबित हो सकता है। पसीना हमारे शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है। पसीना टीबी और दुसरे बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है।
व्यायाम(exercise) करने के बाद पसीना जरुर आता है, जिससे हमारा मूड सही हो जाता है। पसीना आना हमारे शरीर के लिए सबसे बड़ा फायदा है।
Sweat meaning पसीना आना एक ऐसी प्रक्रिया है जो कि प्रकृतिक है। जब हम अधिक कार्य करते हैं तो हमारा शरीर गर्म होने लगता है। हमारा मस्तिष्क ठंडा होने का प्रयास करता है। हमारे मस्तिष्क में hypothalamus होता है जो कि हमारे शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए मस्तिष्क को पसीना छोड़ने का निर्देश देता है।
पसीना में पानी और अमोनिया जैसे केमिकल्स होते हैं। पसीना स्किन से वाष्पित होकर हमें ठंडा रखने में मदद करता है। पसीना आने से केवल एक नुकसान होता है
कि पसीने में बहुत पानी निकल जाता है और पानी की कमी को पूरा करने के लिए हमें अधिक पानी पीना पड़ता है। पसीना(sweat) आने से हमारे शरीर को बहुत से लाभ होते है जैसे कि
How to stop excessive sweating all over body naturally
पसीना निकलने से हमारी स्किन के रोम छिद्र स्वच्छ रहते हैं। यह हमारी स्किन के छिद्रों को खोलकर इनमे से बैक्टीरिया निकालता है। अगर पसीना नहीं निकलता तो हमारी स्किन के रोम छिद्र से बैक्टीरिया नहीं निकल पाएगा
जिससे हमारी स्किन पर काले धब्बे पड़ जायेंगे। पसीना निकलने के बाद चेहरे को धोने में सावधानी बरतनी चाहिए।
पसीना आने से किडनी में पथरी होने की शंका कम हो जाती है। नमक और कैल्शियम के इक्कट्ठे हो जाने की वजह से किडनी में पथरी बनती है। पसीने के माध्यम से नमक हमारे शरीर से बाहर हो जाता है। और कैल्शियम हमारी हड्डियों द्वारा सोख ली जाती है।
पसीना निकलने के साथ ही हमें पानी अधिक(jyada) मात्रा में पीना चाहिए।
जब हम बीमार होते हैं तो पसीना आना फायदेमंद साबित हो सकता है। पसीना हमारे शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है। पसीना टीबी और दुसरे बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है।
व्यायाम(exercise) करने के बाद पसीना जरुर आता है, जिससे हमारा मूड सही हो जाता है। पसीना आना हमारे शरीर के लिए सबसे बड़ा फायदा है।
मूड ठीक होने से हम सब कुछ अच्छे से सोच समझकर निर्णय ले पाते हैं।
तो दोस्तों, अभी से पसीना निकलाना शुरू कर दीजिए।
पसीना बहाने के लिए रोजाना तेज भागें, व्यायाम करें। इसके साथ ही पानी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पीयें।
0 Response to " पसीना आने के फायदे और नुकसान | Sweat too much benefits face skin "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅