अनमोल वचन चाणक्य विचार फोटो और सूक्तियां


famous vachan thoughts wallpapers satya vachan anmol vachan in hindi free hindi anmol vachan wallpapers anmol vachan in hindi suvichar in hindi anmol vachan wallpaper anmol vachan in hindi language
तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म, साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से..
पराये भी अपने हो जाते हैं !

मुझे वो रिश्ते पसंद है, जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो
!! इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही, उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही

 Hindi Quotes Thoughts anmol vachan
 ***************************************
अभिमान की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन नम्रता भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को फ़रिश्ता बना देती है

 ***************************************

समाज घड़ी के सुईयों जैसा होना चाहिए...
भले एक फ़ास्ट हो
भले एक स्लो हो
भले एक बड़ा हो
भले एक छोटा हो
लेकिन किसी की 12 बजानी हो तो ये सब एक साथ हो जाए।
आशा है आप सब समझ गए होंगे।
✊ ✊ संगठन में शक्ति है

 ***************************************

ये कलयुग का ही प्रकोप हे.....

जिसने जन्म दिया उसका प्यार जीना नही सीखा पाता......
और चार पांच महीने का प्यार फांसी लगवा देता हे......

 ***************************************
  1. जिस प्रकार बिना जल के धान नहीं उगता उसी प्रकार बिना विनय के प्राप्त की गई विद्या फलदायी नहीं होती। - भगवान महावीर
  2. भोग में रोग का, उच्च-कुल में पतन का, धन में राजा का, मान में अपमान का, बल में शत्रु का, रूप में बुढ़ापे का और शास्त्र में विवाद का डर है। भय रहित तो केवल वैराग्य ही है। - भगवान महावीर
  3. पीड़ा से दृष्टि मिलती है, इसलिए आत्मपीड़न ही आत्मदर्शन का माध्यम है। - भगवान महावीर
  4. आलसी सुखी नहीं हो सकता, निद्रालु ज्ञानी नहीं हो सकता, मम्त्व रखनेवाला वैराग्यवान नहीं हो सकता और हिंसक दयालु नहीं हो सकता। - भगवान महावीर
  5. वह पुरूष धन्‍य है जो काम करने में कभी पीछे नहीं हटता, भाग्‍यलक्ष्‍मी उसके घर की राह पूछती हुई चली आती है। - भगवान महावीर
  6. दूसरों को दण्‍ड देना सहज है, किन्‍तु उन्‍हें क्षमा करना और उनकी भूल सुधारना अत्‍यधिक कठिन कार्य है। – भगवान महावीर स्‍वामी
  7. जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं. - भगत सिंह
  8. मेहनत इतनीं खामोंशी से करो कि आपकी सफलता शोर मचा दे
*व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है, जन्म से नहीं अतः अपना आचरण शुद्ध रख कर ही कोई व्यक्ति इस संसार में सम्मान प्राप्त कर सकता है - Chanakya

*मैले-कुचैले वस्त्र पहनने वाला, गन्दे-मैले दांतों वाला, अधिक खाने वाला, कानो पर हथौड़ा पड़ने जैसी कर्कश वाणी बोलने वाला, सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोता रहने वाला यदि साक्षात् विष्णु भी हो तो लक्ष्मी भी उसे अवश्य छोड़ देती हैं दूसरों के विषय में तो फिर कहना ही क्या है - Chanakya

*1. सुस्त आदमी से विद्या दूर भागती है..
2. दूसरों के हाथ में जाने से धन कभी वापिस नहीं आता..
3. जिस सेना का कोई सेनापति न हो- वह सेना बेकार है और ऐसी सेना कभी भी विजय प्राप्त नहीं कर सकती - Chanakya

इन बातों को सदैव गुप्त ही रखना चाहिए..
* धन का नाश हो जाने पर ..
* मन में दुःख होने पर ..
* पत्नी/पति के चरित्र का पता लगने पर ..
* नीच व्यक्ति से कुछ घटिया बातें सुन लेने पर ..
और
* खुद के अपमानित होने पर ..
अपने मन की बातो को किसी को बताना नहीं चाहिए, यही समझदारी है..- Chanakya

दूध में मिला हुआ पानी भी दूध बन जाता है..
इसी प्रकार,
गुणी व्यक्ति के साथ रहने पर गुणहीन भी गुणी हो जाता है..- Chanakya
quotes in hindi language quotes in hindi quotes about change short quotes love quotes sad quotes funny quotes inspirational quotes

असफलता घेरे जब मार्ग हों अवरुद्ध,
पास ना हो धन तेरे
और कार्य हो अपार
तो भाग मत कर प्रयास

कर प्रयास भाग मत
चाहे तू हंस तू
परास्त ना हो
भाग मत कर प्रयास

जीत में ही हार है
रात में ही है दिन,
निकलेगा सूरज फिर क्षितिज पार
भाग मत कर प्रयास

पीड़ा ही सुख है
सुख ही है पीड़ा
हार ही जीत है
जीत ही है हार
तो भाग मत कर प्रयास

कर प्रयास भाग मत
भाग मत कर प्रयास
कर प्रयास भाग मत

1 Response to

  1. Very nice or heartteching anmol vachchan I m too inspired coz it's really real

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel