क्रिकेट 10 आधुनिक तकनीकी अम्पायर करते है पसंद Cricket Technology


क्रिकेट एक ऐसा खेल है. जिसके बारे मे लगभग हर इंसान को थोड़ी बहुत जानकारी होती है. लेकिन इस पोस्ट मे में आपको क्रिकेट के बारे मे ऐसी बाते बताने जा रहा हू.

 जिनके बारे मे शायद आप नही जानते होंगे. अगर आप भी क्रिकेट के फैन है तो एक बार इस पोस्ट को पूरा पढ़िए

, i promise आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी. ओर आपको क्रिकेट के बारे मे सीक्रेट्स फीचर के बारे मे पता चलेगा. क्रिकेट ऐसा गेम है की इसकी बारीकी को समझना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे मे आज के इस टाइम मे क्रिकेट मे भी ऐसे फीचर काम मे लिए जाते है. जिनसे फ़ैसला लेने मे आसानी होती है.







क्रिकेट मॅच मे बहुत बार ऐसा टाइम आ जाता है की अंपाइयर के लिए  decision लेना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे मे थर्ड अंपाइयर की हेल्प ली जाती है. जो क्रिकेट मे उसे होने वेल  technical feature ki help से आसानी से सही फैसले दे सकता है

Cricket Top 10 Technology

क्रिकेट इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्री लंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ आफ्रिका, इंग्लेंड, न्यूज़ीलॅंड, ज़िंबाब्वे, वेस्ट इंडीस जैसे कई देशो की टीम समिल है. क्रिकेट मे हर सवाल चेंजस होते रहते है. ओल्ड रूल्स की जगह न्यू रूल्स अपडेट होते है. जिनकी वजह से केइ बार क्रिकेट मॅच मे ग़लतिया हो जाती है. इन ग़लतियो को सुधारने के लिए आज क्रिकेट बोर्ड मॅच मे केइ न्यू टेक्नालजी इस्तेमाल कर रहा है. जैसे:-

1) स्टंप कॅमरा Stamp Camera
Stamp Camera

पिच मे लगे स्टॅंप्स मे से बीच वेल स्टंप मे कॅमरा लगा होता है. इसके अलावा स्टंप के पीछे ज़मीन मे एक स्पीकेर दबा दिया जाता है. इसकी हेल्प से ऋनौत होने पर सही डिसिशन लिया जा सकता है. या फिर बोलर के हाथ से सीधे बॉल स्टंप से टकराती है तो उसका पता चल जाता है. ओर स्टंप के पीछे लगे स्पीकर से बॅट्स्मन को आउट ओर नोट आउट के बारे मे पता चलता है.

2) स्निकोमीटर  Snickometer
Snickometer

ये ट्रिक साउंड पर कम करती है. जब बॉल बोलर के हाथ से छुट्ती है ओर पिच से टकराने से ले कर बॅट्स्मन के बल्ले से टकराने तक ई आवाज़ स्निक्कोंेटेर रेकॉर्ड करता है. केइ बार जब बॉल बात के बहुत करीब से गुजरती है तो ये टेक्नालजी बहुत कम आती है. अगर बॉल बैट से ज़रा सा भी टच हुई होगी तो स्निक्कोंेटेर बीटीये देता है.

3) बॉल स्पिन अर्पेम Ball Spin RPM
Ball Spin RPM
इस टेककनीक को खास कर के स्पीनेरो के लिए उसे किया जाता है. स्पिन बोलर बॉल को कितना टर्न करता है. बॉल बोलर के हाथ से निकालने के बाद कितना सीप होती है. ये उसे मिनिट के हिसाब से बतता है. इसी की वजह से हम टीवी पर बॉल की रोटनाटिओनल पता चल जाती है.

4) हॉक आइ Hawk Eye
Hawk Eye
हॉक आइ का कम होता है LBW ka decision देना. इससे पता चलता है की बॉल वास्तव मे स्टंप पर लगती या नही. इसको अंजाम देने के लिए 6 कमेरे लगाए जाते है. जब बोलर बॉल करता है तो ये 6 कमेरे बॉल के रास्ते को ट्रॅक करते है. ओर 6 अलग अलग 3D इमेज बनाते है. फिर उन सबका डिसिशन करके रेसलूत देते है. ये कम सेकेंड्स मे होता है.

5) पिच विज़न Pich Vision
Pich Vision
पिच विजन से ये पता चलता है की कोनसे बैट्समैन ने कौनसी बॉल कहा पर खेली है ओर कौँसे बोलर ने कहा कहा बॉल की है. इस टेककनीक से मॅच मे फेकि जाने वाली हर एक बॉल पर नज़र रखी जाती है. इससे ब्तसमान ओर बोलर दोनो की कमीयो का भी पता चल जाता है.इसकी वजह ए बॅट्स्मन ओर बोलर दोनो अपने वर्क मे सुधार कर सकते है.

6) स्पिडरकम आंड ड्रोन Spidercam and Drone
Spidercam and Drone
match मे आपने कई बार लालटेन के जैसे कमेरे तो देखे ही होंगे. इन कमेरो को स्पिडरकम कहते है. ओर ड्रोन के बारे मे तो आप जानते ही होंगे की उड़ने वाला कॅमरा आजकल क्रिकेट मे इनका भी इस्तेमाल हो रहा है. इसका कम होता है क्रिकेट मॅच पर उपर नज़र रखना. ये केवल तार की हेल्प से एक जगह से दूसरी जगह पर मूव करता है. ओर six and forth shot ka review दिखाते है.

7) लेड स्टंप बैइल्स LED Stamp Bails
LED Stamp Bails
पिच मे जो स्टंप लगे होते है. उनमे से साइड वाले दोनो स्टंप मे लाइटिंग लगी होती है. ये लेड स्टंप होते है. इनकी कीमत बहुत ज़्यादा होने की वजह से इन्हे खास मैचों जैसे वर्ल्ड कप मे ही यूज़ किया जाता है. इसकी खास बात ये है की स्टाप से बॉल के टकराने से bails स्टंप से लग हो जाती है ओर इनमे लाइट्स जलने लगती है.इनसे विक्केत्कीपर के स्टंप करने पर डिसिशन लेने मे आसानी हो जाती है.

8) अंपाइयर कॅमरा umpire Camera
umpire camera
आपको ये जान कर हैरानी होगी की अंपाइयर जो कैप पहनता है. उसमे भी केमरा होता है. इसे इसलिए यूज़ किया जाता है की अंपाइयर के फील्ड मे होने पर rview clear मिल जाता है. आपने बहुत बार देखा भी होगा की जब बॉल अंपाइयर के पास से गुजराती है तो उसे बिल्कुल क्लियर दिखाया जाता है. ये सब अंपाइयर की कॅप मे लगे कमेरे का कमाल होता है.

9) ग्राफीक्स पैकेज Grafhics Packge
Grafhics Packge
टीवी पर हमें जो स्कोर बोर्ड दिखाया जाता है. इसे ग्रॅफिक्स पॅकेज से बनाया जाता है. इसमे मॅच के लिए खास पॅकेज बनाए जाते है. इसमें veiwer ko match ka score, बॅट्स्मन का रेकॉर्ड, करियर के बारे मे जानकारी दी जाती है. ग्राफीक्स पॅकेज मे इन सबके पैक बनाए जाते है. जिसे ज़रूरत पड़ने पर व्यूवर्स के सामने स्कोर बोर्ड के रूप मे दिखाया जाता है.

10) हॉट स्पॉट Hot Spot
Hot Spot
ये एक ऐसे ट्रिक है जिसमे रिव्यू को ब्लॅक करके दिखा जाता है. अगर बॉल बॅट्स को कही से भी छू लेती है तो वाहा वाइट स्पॉट बन आता है. जिससे पता चलता है की बॉल ने बैट के किस पार्ट को टच किया है.

आपको इस पोस्ट मे क्रिकेट के बारे मे कुछ न्यू जानकारी मिली होगी.इस पोस्ट के बारे मे कॉमेंट ज़रूर करे ओर इस पोस्ट को सोशियल मीडीया पर शेर भी करे.

0 Response to "क्रिकेट 10 आधुनिक तकनीकी अम्पायर करते है पसंद Cricket Technology "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel