प्राकृतिक तरीक़ों से बनाये रूम फ्रेशनर दुष्प्रभावों से बचे
12 March 2016
Add Comment
aerosol air toxic
are home air fresheners safe
glade air
chutki mouth
inhaling air pass mouth side effects
spray mint mouth
घर को महकाने के लिए क्या आप भी रासायनिक रूम फ्रेशनर का प्रयोग करती हैं? अगर हां, तो हम कुछ प्राकृतिक तरीक़ों से घर पर बनाए जा सकने वाले रूम फ्रेशनर सुझा रहे हैं। ये घर को महकाएंगे और रसायन के दुष्प्रभावों से भी आपको बचाएंगे।
2 - एक बर्तन में पानी लेकर उसमें दालचीनी, लौंग और अन्य ख़ुशबूदार सूखे मसाले डालें। फिर धीमी आंच पर गर्म होने दें। जब सभी मसालों की मिली-जुली ख़ुशबू आने लगे, तो उस पानी को किसी बोल में डालकर कुछ देर के लिए अलग-अलग कमरों में रखें।
3 - रूम फ्रेशनर के तौर पर कॉफ़ी पाउडर का भी प्रयोग किया जा सकता है। किसी सूती कपड़े में थोड़ा-सा कॉफ़ी पाउडर लेकर बांध दें और उसे सुविधानुसार खिड़की या अलमारी पर टांगें। नमी के चलते आने वाली दुर्गंध को नियंत्रित करने में यह उपाय बहुत कारगर है।
4 - खट्टे फलों के छिलके एक पानी भरे बर्तन में डालकर कुछ देर गैस पर रखें। भाप के साथ निकलने वाली भीनी-भीनी ख़ुशबू पूरे घर को महका देगी।
घर को महकाने के लिए क्या आप भी रासायनिक रूम फ्रेशनर का प्रयोग करती हैं? अगर हां, तो हम कुछ प्राकृतिक तरीक़ों से घर पर बनाए जा सकने वाले रूम फ्रेशनर सुझा रहे हैं। ये घर को महकाएंगे और रसायन के दुष्प्रभावों से भी आपको बचाएंगे।
homemade room fresheners
1 - कांच के छोटे-से बोल में बेकिंग सोडा व नींबू के छोटे टुकड़े मिलाएं। यह मिश्रण कमरों से दुर्गंध को छूमंतर कर देगा।2 - एक बर्तन में पानी लेकर उसमें दालचीनी, लौंग और अन्य ख़ुशबूदार सूखे मसाले डालें। फिर धीमी आंच पर गर्म होने दें। जब सभी मसालों की मिली-जुली ख़ुशबू आने लगे, तो उस पानी को किसी बोल में डालकर कुछ देर के लिए अलग-अलग कमरों में रखें।
3 - रूम फ्रेशनर के तौर पर कॉफ़ी पाउडर का भी प्रयोग किया जा सकता है। किसी सूती कपड़े में थोड़ा-सा कॉफ़ी पाउडर लेकर बांध दें और उसे सुविधानुसार खिड़की या अलमारी पर टांगें। नमी के चलते आने वाली दुर्गंध को नियंत्रित करने में यह उपाय बहुत कारगर है।
4 - खट्टे फलों के छिलके एक पानी भरे बर्तन में डालकर कुछ देर गैस पर रखें। भाप के साथ निकलने वाली भीनी-भीनी ख़ुशबू पूरे घर को महका देगी।
0 Response to "प्राकृतिक तरीक़ों से बनाये रूम फ्रेशनर दुष्प्रभावों से बचे"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅