राहुल गांधी की मजेदार गलतियां funny mistakes


2 March 2016 लोकसभा में राहुल गांधी ने जब अपना भाषण शुरू किया, तभी सबको अंदाजा हो गया कि आज वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं, और पूरे मूड में हैं। राहुल का भाषण एक शानदार टी-20 पारी की तरह था, हर बॉल पर शॉट। उन्होंने कुछ चौके-छक्के भी लगाए, लेकिन कुछ गेंदों पर चूक भी गए। आउट होते-होते बचे, लेकिन वाकपटुता का बेहतरीन प्रयोग करते हुए हर बार संभाल लिया। क्लिक करके देखिए उनके भाषण की 6 छोटी-छोटी, लेकिन मजेदार गलतियां और एक शानदार छक्का...पहले पेट्रोल 130 बैरल प्रति डॉलर हुआ करता था। आज 35 रुपये प्रति बैरल है... सॉरी डॉलर... (टोकने पर) भैया मैं आरएसएस से नहीं हूं, गलतियां करता हूं। मैं गलतियां करता हूं... मैं आपका नहीं हूं। मैं सबकुछ जानता नहीं हूं... मैं सबकुछ समझता नहीं हूं... मैं जनता से सुनता हूं... उनकी बात समझने की कोशिश करता हूं... फिर इस हाउस में बोलता हूं...

2- (मोदी जी ने) इलेक्शन में कहा था दाल 70 रुपये की हो गई है... मैं आऊंगा तो दाम कम होगा... जो हमारी महिलाएं हैं, माताएं हैं, बहनें हैं, उनके ऊपर जो कष्ट है, वो मैं कम करूंगा... मोदी जी आए... 200 (असल रेट करीब 100 रुपये है) रुपये दाल आज मार्केट में मिलती है... शेम...

3- स्पीकर मैडम... वेन... सॉरी, सॉरी..., सॉरी, सॉरी, सॉरी... चेयरमैन सर...
राहुल गांधी की 6 गलतियों ने लोकसभा में जमाया रंग

 https://www.youtube.com/watch?v=MyIncAACkWE 
4- 130 डॉलर का दाम था, आज 35 डॉलर हो गया... मगर उस पैसे का एक रुपया जनता को नहीं मिला... महिलाओं को नहीं मिला, बहनों को नहीं मिला, माताओं को मिला... नहीं मिला... बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दिया जा रहा है... 5- और यह राहुल का एक ऐसा छक्का है, जो कैच किया जा सकता है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश नहीं हैं, देश प्रधानमंत्री नहीं है...। लेकिन, आपातकाल के समय खुद उन्हीं की दादी इंदिरा गांधी के बारे में कहा गया था, इंदिरा इज इंडिया ऐंड इंडिया इज इंदिरा

READ - आपातकाल - इंदिरा गांधी रोने पर मजबूर हो गईं थीं

news source- http://navbharattimes.indiatimes.com/photomazza/national-international-photogallery/6-funny-mistakes-rahul-gandhi-made-during-his-loksabha-speech/let-me-speak/photomazaashow/51230948.cms

0 Response to "राहुल गांधी की मजेदार गलतियां funny mistakes"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel