यशोधरा राजे सिंधिया भतीजे ज्योतिरादित्य आपस में भिड़े


yashodhara raje scindia contact madhavi raje scindia photos jyotiraditya scindia
यशोधरा ने कहा- आप तो 8 साल केंद्र में मंत्री रहे, क्या किया विकास के मुद्दे पर बुआ-भतीजे आमने- सामने
विकास के मुद्दे पर पहली बार सिंधिया राजवंश के दो सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया आमने-सामने हैं। सोमवार को ठंडी सड़क पर कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ करते हुए गुना-शिवपुरी के कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी बुआ स्थानीय विधायक और उद्योग मंत्री यशोधरा राजे का नाम लिए बगैर कहा कि प्रदेश में यदि कांग्रेस (मेरी) सरकार होती तो मैं योजनाओं को पूरा करने के लिए बार-बार जनता से 6 महीने का समय नहीं मांगता। पलटवार करते हुए यशोधरा बोलीं- मैंने तो जनता से सिर्फ 6 माह ही मांगे हैं वे तो आठ साल केंद्र में मंत्री रहे, उन्होंने क्या किया। मालूम हो कि दो दिन पहले ही यशोधरा ने मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना एवं सड़क निर्माण के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से छह माह धैर्य रखने के लिए कहा था। सिंधिया ने सीएम-पीएम को कोसा तो यशोधरा बोलीं- वे मर्यादा न तोड़ें: सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निजी होटल में आयोजित पंच-सरपंच के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसा। उन्होंने ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में उन्होंने खंबे व ट्रांसफार्मर लगवाए, लेकिन शिवराज सिंह ने उनमें बिजली नहीं दी। वहीं प्रधानमंत्री ने दलित और आदिवासियों के लिए शुरू की गईं यूपीए की सभी योजनाएं बंद कर इन वर्गों के साथ अन्याय किया।

इसके जवाब में यशोधरा ने सांसद को नसीहत दी कि वे भाषा और पद की गरिमा का ख्याल रखें। मैं कभी मर्यादा नहीं तोड़ती हूं और जिस तरह से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए बोला गया है, वह निंदनीय है।

0 Response to "यशोधरा राजे सिंधिया भतीजे ज्योतिरादित्य आपस में भिड़े"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel