सनी लियोन की जीवनी sunny leone movies contact no
4 February 2016
Add Comment
सनी लियोन पॉर्न इंडस्ट्री का तो पॉपुलर नाम
है ही, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने बहुत कम समय
में जगह बना ली है. उन्होंने वर्ष 2012 में पॉर्न
इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. लियोन के बारे
में ऐसी कई बातें हैं जो कि लोग नहीं जानते हैं. तो
आज उनके 33वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके बारे में 33 ऐसी बातें बता रहे हैं, जिनसे अब तक सब अनजान
हैं.
ऐज 34 साल
डेट ऑफ़ बिर्थ May 13, 1981
1. एडल्ट इंडस्ट्री में आने से पहले सनी लियोन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं. वह 19 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ीं.
2. सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.
3. साल 2005 में निर्देशक मोहित सूरी ने उन्हें अपनी फिल्म 'कलयुग' के लिए एक महत्वपूर्ण किरदार ऑफर किया था, लेकिन सनी ने इसके लिए एक मिलियन डॉलर की फीस की मांग की थी जो कि मोहित पूरी को बहुत ज्यादा लगी और उन्होंने यह रोल दीपल शॉ को दे दिया. यह फिल्म पॉर्नोग्राफिक फिल्म इंडस्ट्री पर तैयार की गई.
4. सनी ने जर्मन बेकरी में अपनी पहली नौकरी की थी, तब उनकी उम्र 15 साल थी.
5. दिसंबर 2005 में सनी लियोन के नाम से 'सनी' फिल्म रिलीज हुई थी.
6. प्लेब्यॉय एंटरप्राइज के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ मार्केटिंग मैट एरिकसन के साथ सनी के रिश्ते थे.
7. साल 2010 में पुरुषों की मैगजीन माक्सिम कीं 12 टॉप फीमेल पोर्न स्टार की सूची में सनी भी शामिल थीं.
8. फास्ट फूड और किवी फ्रूट की सनी दीवानी हैं. सनी को पार्टी करना पसंद नहीं है.
9. सनी लियोन पोर्न फिल्मों में न सिर्फ काम करती थीं, बल्कि उसका निर्देशन भी करती रही हैं.
10. डेनियल वेबर से सनी ने तीन साल अफेयर के बाद शादी की. दोनों एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे.
11. सनी लियोन को आमिर खान बहुत पसंद है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि आमिर उन्हें बचपन से पसंद हैं.
12. फिल्म 'वाडाकरी' से सनी तमिल फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्म में सनी का एक आइटम डांस भी है.
13. सनी की दूसरी पोर्न फिल्म 'वर्चुअल विविड गर्ल सनी लियोन' को एवीएम अवॉर्ड भी मिला है. इस अवॉर्ड को पोर्न फिल्म इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाता है.
14. सनी लियोन का अपना एक स्टूडियो भी है. इसका नाम सन लस्ट पिक्चर्स है. बिजनेस के लिए शुरू किए गए इस स्टूडियो में उनके पार्टनर उनके पति डैनियल है. यह कंपनी साल 2008 में शुरू की गई थी.
15. जब सनी ने पोर्न फिल्मों में काम करने का फैसला किया, तब उन्होंने तय कि वह सिर्फ महिलाओं के साथ ही परफॉर्म करेंगी.
16. साल 2004 में आई फिल्म 'द गर्ल नेक्स डोर' में उन्होंने ग्रेस्ट अपीयरेंस दिया था.
17. सनी ने कैथलिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की, क्योंकि उनके अभिभावकों को लगता था कि वह सिख है और पब्लिक स्कूल में जाने से उन्हें खतरा है.
18. साल 2005 में सनी ने पहली बार मेनस्ट्रीम में कदम रखा.
19 वह एमटीवी अवॉर्ड के लिए रेड कार्पेट रिपोर्टर बनी थीं.
20. सनी लियोन को कुत्तों से बेहद प्यार है.
21. सनी लियोन का पसंदीदा पेय सॉविनन ब्लैंक है.
22. सनी लियोन ने जिस्म 2 में रोने के सीन देने के लिए ग्लीसरीन का प्रयोग करना सीखा.
23. सनी लियोन को कीड़े-मकौड़ों का फोबिया है.
24. सनी ने एक वेबसाइट को बताया कि वह अपनी सभी गर्भवती सहेलियों को अपने हाथ से कंबल बनाकर भेंट करती हैं.
25. बॉलीवुड में काम करने से पहले सनी चार बार भारत घूम चुकी थीं.
26. सनी लियोन ने पहली बार 11 साल की उम्र में किस किया था.
27. एडल्ट इंडस्ट्री छोड़कर बॉलीवुड से जुड़ने से पहले भारत आकर बसने से लिए लियोन थोड़ा डरी हुई थीं.
28. 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के साथ सेक्स किया और 18 वर्ष की उम्र में यह जाना कि वे बायसेक्सुअल हैं.
29. सनी लियोन को परांठे खाना बहुत पसंद है. इसके साथ ही इटालियन खाने की वह दीवानी हैं.
30. जून 2006 में लियोन को अमेरिका की नागरिकता मिली, लेकिन उन्होंने कनाडा की नागरिकता भी नहीं छोड़ी.
31. लियोन डैनियल के साथ पहली डेट में जानबूझकर देर से पहुंची थीं, क्योंकि वह डैनियल से बहुत इंप्रेस नहीं थी. लेकिन डैनियल ने उनके होटल के कमरे में 24 गुलाब के फूल भेजे, जिसके बाद सनी ने डैनियल से दो साल बाद शादी कर ली.
READ >> दिमाग को कमजोर करने वाली 11 आदते
32. सनी लियोन का पसंदीदा हॉलीडे डेस्टीनेशन हवाई है.
33. सनी ने 52 एडल्ट फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर काम किया है और 51 एडल्ट फिल्मों का निर्देशन किया है
ऐज 34 साल
डेट ऑफ़ बिर्थ May 13, 1981
1. एडल्ट इंडस्ट्री में आने से पहले सनी लियोन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं. वह 19 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ीं.
2. सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.
3. साल 2005 में निर्देशक मोहित सूरी ने उन्हें अपनी फिल्म 'कलयुग' के लिए एक महत्वपूर्ण किरदार ऑफर किया था, लेकिन सनी ने इसके लिए एक मिलियन डॉलर की फीस की मांग की थी जो कि मोहित पूरी को बहुत ज्यादा लगी और उन्होंने यह रोल दीपल शॉ को दे दिया. यह फिल्म पॉर्नोग्राफिक फिल्म इंडस्ट्री पर तैयार की गई.
4. सनी ने जर्मन बेकरी में अपनी पहली नौकरी की थी, तब उनकी उम्र 15 साल थी.
5. दिसंबर 2005 में सनी लियोन के नाम से 'सनी' फिल्म रिलीज हुई थी.
6. प्लेब्यॉय एंटरप्राइज के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ मार्केटिंग मैट एरिकसन के साथ सनी के रिश्ते थे.
7. साल 2010 में पुरुषों की मैगजीन माक्सिम कीं 12 टॉप फीमेल पोर्न स्टार की सूची में सनी भी शामिल थीं.
8. फास्ट फूड और किवी फ्रूट की सनी दीवानी हैं. सनी को पार्टी करना पसंद नहीं है.
9. सनी लियोन पोर्न फिल्मों में न सिर्फ काम करती थीं, बल्कि उसका निर्देशन भी करती रही हैं.
10. डेनियल वेबर से सनी ने तीन साल अफेयर के बाद शादी की. दोनों एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे.
11. सनी लियोन को आमिर खान बहुत पसंद है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि आमिर उन्हें बचपन से पसंद हैं.
12. फिल्म 'वाडाकरी' से सनी तमिल फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्म में सनी का एक आइटम डांस भी है.
13. सनी की दूसरी पोर्न फिल्म 'वर्चुअल विविड गर्ल सनी लियोन' को एवीएम अवॉर्ड भी मिला है. इस अवॉर्ड को पोर्न फिल्म इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाता है.
14. सनी लियोन का अपना एक स्टूडियो भी है. इसका नाम सन लस्ट पिक्चर्स है. बिजनेस के लिए शुरू किए गए इस स्टूडियो में उनके पार्टनर उनके पति डैनियल है. यह कंपनी साल 2008 में शुरू की गई थी.
15. जब सनी ने पोर्न फिल्मों में काम करने का फैसला किया, तब उन्होंने तय कि वह सिर्फ महिलाओं के साथ ही परफॉर्म करेंगी.
16. साल 2004 में आई फिल्म 'द गर्ल नेक्स डोर' में उन्होंने ग्रेस्ट अपीयरेंस दिया था.
17. सनी ने कैथलिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की, क्योंकि उनके अभिभावकों को लगता था कि वह सिख है और पब्लिक स्कूल में जाने से उन्हें खतरा है.
18. साल 2005 में सनी ने पहली बार मेनस्ट्रीम में कदम रखा.
19 वह एमटीवी अवॉर्ड के लिए रेड कार्पेट रिपोर्टर बनी थीं.
20. सनी लियोन को कुत्तों से बेहद प्यार है.
21. सनी लियोन का पसंदीदा पेय सॉविनन ब्लैंक है.
22. सनी लियोन ने जिस्म 2 में रोने के सीन देने के लिए ग्लीसरीन का प्रयोग करना सीखा.
23. सनी लियोन को कीड़े-मकौड़ों का फोबिया है.
24. सनी ने एक वेबसाइट को बताया कि वह अपनी सभी गर्भवती सहेलियों को अपने हाथ से कंबल बनाकर भेंट करती हैं.
25. बॉलीवुड में काम करने से पहले सनी चार बार भारत घूम चुकी थीं.
26. सनी लियोन ने पहली बार 11 साल की उम्र में किस किया था.
27. एडल्ट इंडस्ट्री छोड़कर बॉलीवुड से जुड़ने से पहले भारत आकर बसने से लिए लियोन थोड़ा डरी हुई थीं.
28. 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के साथ सेक्स किया और 18 वर्ष की उम्र में यह जाना कि वे बायसेक्सुअल हैं.
29. सनी लियोन को परांठे खाना बहुत पसंद है. इसके साथ ही इटालियन खाने की वह दीवानी हैं.
30. जून 2006 में लियोन को अमेरिका की नागरिकता मिली, लेकिन उन्होंने कनाडा की नागरिकता भी नहीं छोड़ी.
31. लियोन डैनियल के साथ पहली डेट में जानबूझकर देर से पहुंची थीं, क्योंकि वह डैनियल से बहुत इंप्रेस नहीं थी. लेकिन डैनियल ने उनके होटल के कमरे में 24 गुलाब के फूल भेजे, जिसके बाद सनी ने डैनियल से दो साल बाद शादी कर ली.
READ >> दिमाग को कमजोर करने वाली 11 आदते
32. सनी लियोन का पसंदीदा हॉलीडे डेस्टीनेशन हवाई है.
33. सनी ने 52 एडल्ट फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर काम किया है और 51 एडल्ट फिल्मों का निर्देशन किया है
0 Response to "सनी लियोन की जीवनी sunny leone movies contact no"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅