बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाये how to activate facebook notifications on mobile
12 February 2016
Add Comment
SMS text messages like, comments what is the facebook number to text
how to activate facebook notifications on mobile
facebook text messages on mobile
facebook text messages free
facebook text messages not working
facebook text messages confirmation code
facebook texts
what is
फेसबुक, जीमेल और ट्विटर जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन से आपके लिए खुशखबरी यह है कि आप बिना इंटरनेट के भी महज एक एसएमएस (SMS) भेजकर इन्हें यूज कर सकते हैं।
आइए हम अपनी साइट के ज़रिए बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी सोशल साइट्स के नोटिफिकेशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं-
फेसबुक, जीमेल और ट्विटर जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन से आपके लिए खुशखबरी यह है कि आप बिना इंटरनेट के भी महज एक एसएमएस (SMS) भेजकर इन्हें यूज कर सकते हैं।
आइए हम अपनी साइट के ज़रिए बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी सोशल साइट्स के नोटिफिकेशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं-
- सबसे पहले आप ‘फेसबुक सेटिंग' में जाएं, यहां 'जनरल सेटिंग', 'सिक्योरिटी' और 'प्राइवेसी' के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- दूसरे स्टेप में आप मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फोन नंबर जोड़ने का ऑप्शन आएगा, जहां अपना मोबाइल नंबर टाइप करें।
- तीसरे स्टेप में फेसबुक एक कंफरमेशन कोड भेजेगा। इसे डालने पर आपका फोन नंबर फेसबुक अकाउंट से जुड़ जाएगा।
- तीसरे स्टेप के बाद एसएमएस (SMS) पर फेसबुक का अपडेट पाने के लिए 'सेटिंग' में मौजूद 'नोटिफिकेशन' के विकल्प पर जाएं।
- इसके बाद सबसे नीचे 'टेक्स्ट मैसेज' के विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद तीन ऑप्शन- ‘कमेंट', 'फेसबुक मैसेज' और 'ऑल नोटिफिकेशन' आएंगे।
- यहां से आप अपनी मर्जी के अनुसार इनमें से किसी एक, दो या तीनों ऑप्शन को चुन सकते हैं। आपकी मर्जी के अनुसार ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद नीचे दिए 'सेव चेंजेस' बटन पर क्लिक करें।
0 Response to "बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाये how to activate facebook notifications on mobile"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅