पोर्टेबल सॉफ्टवेयर क्या है कैसे करे portable softwares mean


पोर्टेबल सॉफ्टवेर किसी भी सॉफ्टवेर का लाइट वर्ज़न होता है जिसकी मदद से आप किसी कंप्यूटर पर इसे इंस्टाल किया बिना ही काम कर सकते है इसकी खासियत यह है कि यह पीसी की configration में कोई बदलाव नहीं करता है इसी वजह से आपके कंप्यूटर डिवाइस में यह कोई एक्स्ट्रा स्पेस भी नहीं घेरता और device की स्पीड पर भी कोई असर नहीं डालता है |

अक्सर अगर हमे public pc पर काम करना हो और अगर हमारे घरेलु pc में हम जिस सॉफ्टवेर पर काम कर रहे होते है वो उपलब्ध नहीं हो जैसा की आमतौर पर किसी कैफ़े या कंप्यूटर शॉप में नहीं होता है तो हमे परेशानी उठानी पड़ती है ऐसे में अगर हम उस pc पर वो सॉफ्टवेर भी कर लेते है तो प्रॉब्लम ये होती है कि हमारा डाटा भी उस में सेव हो जाता है जिसे पूरी तरह डिलीट करने में काफी समय लगता है ऐसे में हमारा समय भी खराब होता है और काम भी अच्छे से नहीं हो पाता इस स्थिति में पोर्टेबल सॉफ्टवेर जो है वो एक अच्छा विकल्प हो सकते है आपके लिए जो आपकी productivity भी बनाये रखते है साथ ही आपका कोई डाटा भी उस pc में सेव नहीं होता

आप पोर्टेबल सॉफ्टवेर को किसी भी पेन ड्राइव में सेव कर सकते है और उनका इस्तेमाल बिना इंस्टाल किये ही कर सकते है | नीचे कुछ ऐसे ही काम के software दिए है जो portable है और आपके कई काम आ सकते है |

टेलीग्राम – यह भी whatsapp की तरह ही एक software है जो instant messaging के काम आता है | इसे इसकी ऑफिसियल website से डाउनलोड किया जा सकता है |

avidemux – यह एक विडियो एडिटर है | इसे CNET से डाउनलोड किया जा सकता है |

GIMP – यह एक photoshop का विकल्प माना जा सकता है इसे कई ऐसे अच्छे वाले features है जो आपके फोटोज में जान डाल सकते है |

और भी बहुत सारे software है जिनके लिए आप google की मदद ले सकते हैं।

0 Response to "पोर्टेबल सॉफ्टवेयर क्या है कैसे करे portable softwares mean"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel