फ्रीडम खरीदने 1 सेकंड में 6 लाख पहुंचे


दुनिया का सबसे सस्ता फोन 'फ्रीडम-251' (कीमत 251 रु.) खरीदने पहले ही सेकंड में छह लाख से ज्यादा लोग कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच गए। सर्वर ओवरलोड हो गया, कुछ सेकंड्स में ही साइट ठप हो गई। सुबह छह से पहले उठकर मोर्चा संभालने वाले ग्राहक ठगे-से रह गए। फिर तो सोशल मीडिया पर लतीफों की झड़ी लग गई।

लोगों ने बताया कि 'पे-नाउ' पर जाते ही वेबसाइट 'रिफ्रेश' हो जाती। तकनीकी बाधा के बाद रिंगिंग बेल्स कंपनी ने बुकिंग 24 घंटे के लिए टाल दी। शुक्रवार सुबह छह बजे से बुकिंग दोबारा शुरू होगी। यह 21 फरवरी शाम आठ बजे तक चलेगी। कंपनी ने वेबसाइट पर लिखा, 'आपकी असाधारण प्रतिक्रिया और अब तक मिले सहयोग के आभारी हैं। हमें हर सेकंड में छह लाख हिट्स मिले। इससे सर्वर ओवरलोड हो गया। हम सेवाओं को रोककर वेबसाइट को अपग्रेड कर रहे हैं। 24 घंटे में आपको जवाब देंगे।'

 फीचर्स Bells Freedom 251 की खासियत -
  1. - 3G कनेक्टिविटी
  2. - ड्यूल सिम सपोर्ट
  3. - एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
  4. - 4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
  5. - 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
  6. - 8 GB इंटरनल मेमोरी
  7. - 3.2 mp रीयर कैमरा
  8. - 0.3 mp फ्रंट कैमरा
  9. - 1450 mh बैटरी
हालांकि मोबाइल की कीमत लोगों को चौंका रही है। इसे घोटाला भी कहा जा रहा है। भाजपा सांसद किरीट सोमैया और इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) ने फोन की कीमत पर सवाल उठाए हैं। आईसीए का कहना है कि इतने फीचर्स वाला फोन 3,500 रुपए से कम में नहीं मिल सकता। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी जांच शुरू कर दी है।

कंपनी का दावा-इतने रुपये में संभव है मोबाइल
  • ताइवान से चिपसेट मंगा रहे हैं। साल के अंत तक 75% हार्डवेयर भारत में बना लेंगे। 
  • कोई सब्सिडी नहीं ली है। न ही सरकार से कोई भागीदारी की है। 
  • लागत Rs. 2,500 है। पर इनोवेटिव मार्केटिंग, कम ड्यूटी से बचत करेंगे। 
  • 5 लाख मोबाइल बनाने वाले प्लांट नोएडा, उत्तराखंड में लगाएंगे। 
क्यों नहीं हो सकता इतना सस्ता मोबाइल-आईसीए सबसे सस्ता कच्चा माल मिला तो भी एक मोबाइल बनाने में कम से कम 2,700 रुपए खर्च होंगे। 
ड्यूटी, टैक्स, डिस्ट्रिब्यूशन और रिटेल मार्जिन मिलाने से कीमत कम से कम 4,100 रुपए होगी। 
अभी बुकिंग लेकर चार महीने में फोन देंगे। लेकिन कैसे ? कारखाना तो कहीं लगा ही नहीं है। 

0 Response to "फ्रीडम खरीदने 1 सेकंड में 6 लाख पहुंचे"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel