ऐप्स बनाना सीखें फ्री में मोबाइल ऐप गेम्स | android application kaise banaye


Mobile apps kaise banaye एप्स का पूरा नाम ऐप्लिकेशन है अगर आप अपने फ़ोन में वीडियो देखते हो तो वो एप्स में प्ले होती है अगर म्यूजिक सुनते हो तो वो एप्स में प्ले होता है अगर अपने फ़ोन में कुछ भी काम करते हो तो वो एप्स में ही होता है।

 आज हम आपको एंड्राइड एप्स बनाना सिखायेगे वो भी आसान तरीके से इसके लिए आपको कोई कोर्स या कोडिंग की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने बनाये हुए एंड्राइड एप्स से पैसे भी कमा सकते हो। 

एंड्राइड एप्स से पैसे कैसे कमाए हम इसके बारे में अगली पोस्ट में बतायेगे तो आइये शुरू करते है
एंड्राइड एप्स को बनाने की विधि। इसके लिए आपको चाहिए - 

1. एंड्राइड फ़ोन या कंप्यूटर
2. इन्टरनेट कनेक्शन
3. एक आइडिया (तर्क)

अब आप अपना एंड्राइड एप्स बनाने के लिए तैयार है। 

1. सबसे पहले आप http://appsgeyser.com पर जाए।

2. अब Create Now पर क्लिक करे।

3. जिस तरह का एप बनाना हो उस आइकॉन पर क्लिक करें। मान लीजिये आपको वेबसाइट का एप बनाना है तो आप website के आइकॉन पर क्लिक कीजिये।

4. अब वेबसाइट का URL बॉक्स में डालिए। अगर आपने किसी और तरह का एप् के आइकॉन पर क्लिक किया है तो उसमे जो भी मांगे वो डालिए और Next पर क्लिक कीजिये।

5. यहाँ app name टाइप कीजिये जो भी आपने अपने एप को देना चाहते हो।

6. उसके बाद Description टाइप कीजिये अपने एप के बारे में ।

7. अब अपने एप के लिए Icon चुनिए।

8. अब आप CREATE APP पर क्लिक करके अपना एप बना सकते हो या PREVIEW पर क्लिक अपने एप को देख भी सकते हो कहीं कोई प्रॉब्लम तो नहीं है।

9. CREATE APP पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म आएगा आप उसमें अपना Email और Password डालकर रजिस्टर कर लीजिये।

10. अब आपका एप तैयार है आप चाहे तो इसे Download भी कर सकते हो और Google play पर या Amazon app Store पर भी Publish कर सकते हैं।

4 Responses check and comments

  1. me joi hua ya nhi yeh to btao

    ReplyDelete
  2. Enter your comment...achchi jankari ke liye dhanyavad

    ReplyDelete
  3. मुझे मोबाइल एप बनाने वाले किसी एक्सपर्ट की जरूरत है प्लीज हेल्प

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel