स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी के लिए कहॉं जाऍं


स्‍वस्‍थ नागरिक राष्‍ट्र एवं समाज की मानवीय सम्‍पति है। व्‍यक्ति के अस्‍वस्‍थ होने पर उसकी कार्य क्षमता में कमी आती है, जिससे सम्‍पूर्ण राष्‍ट्र एवं समाज के समग्र विकास पर प्रभाव पडता है। अतः जन हित की दृष्टि से सरकार नागरिकों को चिकित्‍सा सुविधाऍं उपलब्‍ध करवाती है।

नागरिकों को समुचित चिकित्‍सा सुविधाऍं उपलब्‍ध करवाना एक चुनौ‍तीपूर्ण कार्य है। जिसको पूर्ण करने हेतु राज्‍य का चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कृत संकल्‍प है तथा राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति का ध्‍येय समस्‍त नागरिकों के लिए ''अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍वीकार्य स्‍तर'' की प्राप्ति हेतु प्रतिबद्व है। इस कार्य को सम्‍पन्‍न करने हेतु शीर्ष संस्‍था के रूप में निदेशालय, चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाऍं, राज्‍य के नागरिकों का समुचित एवं गुणवतापूर्ण सेवाऍं उपलब्‍ध कराने के लिए राज्‍य सरकार की नीतियों के अनुरूप योजनाओं का निर्माण कर उन्‍हें कार्य रूप में परिणित करती है। राज्‍य के समस्‍त नागरिकों को अधिकाधिक लाभान्वित करने तथा उत्‍कृष्‍ट सेवाओं की उपलब्‍धता के प्रयोजनार्थ विभाग चिकित्‍सा सुविधाओं का निरन्‍तर विस्‍तार कर रहा है

संचारी, गैर-संचारी तथा अन्‍य सामान्‍य व गम्‍भीर रोगों की रोकथाम, नियन्‍त्रण व उन्‍मूलन हेतु विभाग उपचारात्‍मक, निरोधात्‍मक तथा प्रोत्‍साहक उपायों के रूप में निरन्‍तर सेवाऍं प्रदान कर रहा है। राज्‍य में क्षय रोग, मलेरिया, अन्‍धता, एड्स रोग आदि रोगो पर नियन्‍त्रण तथा कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन हेतु राष्‍टीय कार्यक्रम भी विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे है। राज्‍य सरकार द्वारा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के असाध्‍य एवं गम्‍भीर रोगों से ग्रस्‍त व्‍यक्तियों हेतु ''मुख्‍यमंत्री जीवन रक्षा कोष'' तथा जॉंच एवं उपचार की सुविधा हेतु '' चिकित्‍सा सुविधा कार्ड'' नामक योजनाऍं राज्‍य में लागू है, इनसे लाभान्वित होने वालों की संख्‍या में प्रतिवर्ष उतरोतर प्रगति हो रही है।
स्वास्थ्य सेवाओं लिए जाऍं -
    साधारण बीमारी जैसे दस्‍त ,बुखार वगैरह
    आंगनवाडी कार्यकर्ता या उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र
गर्भावस्‍था की जाच के लिएउप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र
टिटेनस टोक्‍सॉइड इजेक्‍शन के लिएउप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र
गर्भावस्‍था मे लौह तत्‍व की गोलियों के लिएउप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र
प्रसव के लिएप्रशिक्षित दाई या महिला स्‍वा. कार्यकर्ता 
प्रसव के बाद की देखभाल के लिएप्रशिक्षित दाई या महिला स्‍वा. कार्यकर्ता 
नवजात शिशु की देखभाल के लिएप्रशिक्षित दाई या महिला स्‍वा. कार्यकर्ता 
परिवार नियोजन के साधन के लिएमहिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता 
टीकाकरणउप स्‍वा. केन्‍द्र
विटामिन एउप स्‍वा. केन्‍द्र
कुए मे क्‍लोरीन डालने के लिएपुरूष स्‍वा. कार्यकर्ता 
बच्‍चो ,गर्भवती व शिशु को अपना दुध पिलाने वाली महिलाओं के पूरक पोषण के लिएआंगन वाडी 

0 Response to "स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी के लिए कहॉं जाऍं"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel