बिना इंटरनेट ऐसे लें वेबसाइट से जानकारी without internet use websites tips


yeni bina internet, bina internet sistemi, bina internet sistemleri, bina online tv dekhe, bina web
गूगल मैप, ट्विटर और विकिपीडिया - जैसी वेबसाइट्स से जानकारी लेने के लिए डाटा सर्विस की अनिवार्यता अब जरूरी नहीं है। अगर आपने सही एप डाउनलोड किया है, तो इन वेबसाइट्स से बिना डाटा सर्विस के कुछ जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी दुनियाभर की खबरें पढ़नी हैं तो गूगल प्ले स्टोर की आरएसएस फीड एप में आपको काफी कुछ मिल जाएगा। इस एप की सेटिंग में जाकर इसको 'फुल ऑफलाइन सिंक' पर सेट कर लीजिए। फिर फोन पर सभी टेक्स्ट और तस्वीरें आपको ऑफलाइन भी मिलेंगी। यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन के

 सिर्फ विकिपीडिया पर कुछ ऑफलाइन पढ़ना है तो 'किविक्स' नाम का एप आपके काम आएगा। ये पूरा विकिपीडिया ऑफलाइन रखता है। गूगल मैप को भी आप ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर ऐसा एक महीने के लिए ही हो सकता है। उसके बाद आपको मैप को फिर से डाउनलोड करना होगा।

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel