व्हाट्सऐप के स्टार मैसेज का मतलब whatsapp star means

Starred messages meaning in Hindi अपने नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप एक नया फीचर यूजर के सामने पेश कर दिया है जिसका नाम है “Starred Messages (स्टार मैसेज)


इसकी सहायता से यूजर अपने कुछ पसंदीदा मैसेज या ऐसे संदेश जिनकी आवश्यता भविष्य में पड़ने वाली हो, जरुरत के हिसाब से स्टार मार्क लगा कर सेव कर सकते हैं इसमें मैसेज, तस्वीर, वीडियो आदि शामिल हैं. यह फीचर एंड्रोइड एवं iOS दोनों वार्जन पर उपलब्ध है 

व्हाट्सऐप पर मैसेज को स्टार कैसे मार्क करें

व्हाट्सऐप चैट पर आने वाली तस्वीर, वीडियो, मैसेज आदि को स्टार मार्क करना बहुत आसान है. 

1. सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें एवं Chats (चैट) टैब में जाएं. 

2. इसके बाद जिस चैट को स्टार मार्क करना है उसको सेलेक्ट करें. 

3. इसके बाद जिस ,मैसेज/वीडियो/ऑडियो/ वीडियो को स्टार मार्क करना है उसको टैप करें एवं वाकी ऑप्शन स्क्रीन पर आने का इंतजार करें. 

Starred messages meaning in Hindi 


यह वही ऑप्शन है जिसकी सहायता से आप मैसेज कॉपी या फॉरवर्ड करते हैं. बस कॉपी के लिए टैप करने के बाद ऊपर आने वाले मेन्यू में स्टार का ऑप्शन बढ़ा दिया गया है. 

ऊपर के मेन्यू में दिख रहेस्टार पर क्लिक करके आप उस मैसेज विशेस को बतौर बुकमार्क सेव कर सकते हैं.

स्टार मार्क किए गए मैसेज को कैसे देखें

स्टार मार्क किए गए सभी मैसेक एक विशेष टैब में सेव हो जाते हैं जिसे आप जब चाहे एक्स्सेस कर सकते हैं.

 इन्हें देखने के लिए आपको वापस चैट में जाकर मुख्य सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करना होगा. 

और इसके बाद कैसे ही आप Starred Messages पर क्लिक करेंगे, एक अलग टैब में आपको सारे ऐसे मैसेज दिखने लगेंगे:

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Follow on