ये बंदर कुत्ते के बच्चे को पाल रहा हे
22 January 2016
 Add Comment 
तमिलनाडु की सड़कों पर आजकल एक बंदर और पप्पी की दोस्ती लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं। यहां एक बंदर ने कुत्ते के छोटे से पप्पी को अडॉप्ट कर लिया है। यह उसे न सिर्फ अपने साथ रखता है बल्कि उसे खाना देता है और इसे खाना भी सिखाता है। उसे गोद में लेकर पेड़ों पर छलांग लगाता है। इतना ही नहीं आवारा कुत्तों से उसे बचाता भी है।

बंदर निभा रहा प्यार और अपनेपन की अमेजिंग रिलेशनशिप...
लोग बंदर और पप्पी की टची रिलेशनशिप को देखकर इसे अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। यह बंदर इस पप्पी को कभी अकेला नहीं छोड़ता। उसे बेहद प्यार करता है। खाना चाहे जो भी नसीब हो, खाते दोनों साथ ही हैं। बंदर इस पप्पी का हीरो बना हुआ है। अगर कोई आवारा या पालतू कुत्ता इस पप्पी को परेशान करना है तो ये मकैक बंदर उसे दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर देता है। बता दें कि मकैक प्रजाति के बंदर बहुत खूंखार होते हैं और मुसीबत के समय जमकर लड़ाई भी करते हैं। इलाका हथियाने के लिए इन बंदरों में अक्सर खूनी झड़प होती रहती है
आवारा कुत्तों से पप्पी को बचाता बंदर (पप्पी टायर के पीछे छिपा हुआ)।
 
बंदर निभा रहा प्यार और अपनेपन की अमेजिंग रिलेशनशिप...
लोग बंदर और पप्पी की टची रिलेशनशिप को देखकर इसे अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। यह बंदर इस पप्पी को कभी अकेला नहीं छोड़ता। उसे बेहद प्यार करता है। खाना चाहे जो भी नसीब हो, खाते दोनों साथ ही हैं। बंदर इस पप्पी का हीरो बना हुआ है। अगर कोई आवारा या पालतू कुत्ता इस पप्पी को परेशान करना है तो ये मकैक बंदर उसे दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर देता है। बता दें कि मकैक प्रजाति के बंदर बहुत खूंखार होते हैं और मुसीबत के समय जमकर लड़ाई भी करते हैं। इलाका हथियाने के लिए इन बंदरों में अक्सर खूनी झड़प होती रहती है
आवारा कुत्तों से पप्पी को बचाता बंदर (पप्पी टायर के पीछे छिपा हुआ)।
0 Response to "ये बंदर कुत्ते के बच्चे को पाल रहा हे"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅