टैबलेट चुनते समय रखें 4 बातों का ध्यान mobile tablet price buy


टैबलेट का बाजार ऐसा है कि तरह-तरह की कंपनियां अलग-अलग फीचर वाले प्रोडक्ट से आपका ध्यान खींचना चाहती हैं

ब्रांड्स के बीच इस प्रतिस्पर्धा ने आपकी दुविधा भी बढ़ाई है। इस दुविधा से निकलने का सबसे आसान तरीका यह है कि पहले आप अपनी जरूरतों को समझें।

1 - अगर आप सिर्फ बड़ी सक्रीन वाला कोई विकल्प चाहते हैं तो 7 से 7.7 इंच के टैबलेट बेहतर होंगे।

एक फायदा यह भी है कि आप इनसे कॉल भी कर सकते हैं। अगर स्मार्टफोन से तुलना करें तो इनकी बैटरी लाइफ ज्यादा होती है।

2 - बाजार में 11-13 इंच के टैबलेट भी हैं जो लैपटॉप की जगह इस्तेमाल करने के लिए ही हैं। जिन लोगों को टचस्क्रीन इस्तेमाल करने में असुविधा होती है

उनके लिए यह साइज बेहतर है। इसे कीबोर्ड से कनेक्टर कर आसानी से काम किया जा सकता है।


3 - गेम खेलने या पढ़ने के लिए टैबलेट खरीद रहे हैं तो 7.9 से 9 इंच स्क्रीन वाले गैजेट लें

 इन्हें आप एक हाथ में पकड़ सकते हैं।


इस साइज का टैबलेट पर्सनल डिवाइस होता है। मगर जरूरत पड़ने पर दो लोग एक वीडियो साथ देख सकते हैं।

4- कंपनियां कहती हैं कि 10 इंच या बड़े टैबलेट को लैपटॉप की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच या बड़ी है तो ही ऐसा टैबलेट खरीदें।

ब्लूटूथ के जरिए इससे कीबोर्ड कनेक्ट किया जा सकता है। 

0 Response to "टैबलेट चुनते समय रखें 4 बातों का ध्यान mobile tablet price buy"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel