व्हाट्सएप बताएगा आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है how to track whatsapp BEST FRIENDS


लोकप्रिय मोबाइल फोन मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप्प में एक और नया फीचर आ चुका है। यह फीचर “स्टोरेज यूजेज” नाम से आया है। इसके यह जान सकते हैं आपने अपने स्मार्टफोन में कितना डेटा यूज में लिया। इसके अलावा यह भी जान सकते हैं कि आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है। नया फीचर

स्टोरेज यूजेज फीचर के तहत आप एक इफेक्टिव लीडर बोर्ड के साथ अपने कॉन्टेक्ट्स की रेटिंग और व्हाट्सएप ग्रुप में रिसीव किए गए तथा भेजे गए मैसेजेज का डेटा पता कर सकते हैं। इस फीचर से यह भी पता लगा जाता है कि आपने किस फ्रेंड से कितनी बात की है।



स्टोरेज यूजेज फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग ऑप्शन में दिया गया है। यहां पर स्टोरेज यूजेज ऑप्शन को चुनें। यहां आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपने कुल कितने मैसेज किए। इसके अलावा यहां पर दिए “साइज” टैब पर क्लिक कर आप यह जान सकते हैं कि फोन का कौनसा कन्वरसेशन उसमें ज्यादा जगह घेरे हुए हैं।

हालांकि यह फिलहाल यह फीचर एपल आईओएस यूजर्स के लिए दिया गया है। खबर है कि इसें जल्द ही एंड्रॉयड और विंडोज ओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

0 Response to "व्हाट्सएप बताएगा आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है how to track whatsapp BEST FRIENDS"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel