मुल्तानी मिट्टी के फायदे प्रयोग त्वचा,बालों, लाभ multani mitti Benefits hindi tips use


Image result for multani mitti hindiमुल्तानी मिट्टी को लगभग हर महिला प्रयोग करती है. क्योकि यह बहुत से कॉस्‍मेटिक गुणों  से भरपूर होती है. इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को सुंदर बना सकती है. इसे चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा सॉफ हो जाती है साथ आपकी स्किन और ग्लो करने लगती है. तो चलिए आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बताते है,

आज की बिज़ी लाइफ मे किसी के पास इतना टाइम नही होता है की वो अपनी स्किन पर ध्यान दे सके लेकिन अगर आप सिर्फ़ थोड़ा सा टाइम निकल कर अपनी त्वचा पर हर्बल (प्राक़तिक, देशी) चीज़ो का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन बहुत खूबसूरत और चमकदार बन जाएँगी.
मुलतानी मिट्टी मे भरपूर मात्रा मे मॅग्नीज़ियम क्लॉराइड होता है, जो चेहरे पर क्लेन्सर के रूप मे काम करता है, तथा चेहरे की गंदगी को सॉफ करता है.
अगर इसका नियमित रूप से उपयोग किया जाए तो चेहरे के सारे बॅक्टीरिया ख़तम हो जाते है.
आयिली (तेलीय) स्किन से छुटकारा

अगर आपकी त्वचा आयिली है, तो चेहरे पर इस मिट्टी का उसे करे. इससे आपके चेहरे के रोम चिद्रा बंद हो जाते है.
इसके रेग्युलर उसे से किल- मुहासे भी ख़तम हो जाते है. वेसए बहुत सी बार देखा गया है की लोगो को ब्लॅक हेड्स और व्हितहेआदस की समस्या हो जाती है, ऐसे मे इसका उसे करने से आप इस प्राब्लम से बच सकते है.


मुल्तानी  मिट्टी और रोज़ वॉटर

यह आयिली स्किन वालो के लिए बहुत फयदेमंद होता है.
मुलट्तनी मिट्टी और रोज़ वॉटर को मिक्स कीजिए. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाइए. सूखने पर ठंडे पानी से मूह धो लीजिए.
इससे आपके चेहरे का Ph लेवेल बॅलेन्स होगा तथा आपकी स्किन नॅचुरल तरीके से निखार जाएगी.

बादाम, दूध और मुलतानी मिट्टी

रात भर 2 बादाम दूध मे भिगो कर रखे. सुबह उठ कर इसे पिसले फिर इसमे मुलतानी मिट्टी मिक्स कर लीजिए.
अब इस पेस्ट मे तोड़ा सा दूध और मिला लीजिए. ताकि यह एक अक्चा पेस्ट बन जाए.
इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाए तथा सूखने पर मूह धो लीजिए. इससे आपकी स्किन ओर भी कोमल हो जाएगी.

मुलतानी मिट्टी और टमाटर (टोमतो)

2 चम्मच मिट्टी मे टमाटर का रस और चंदन का पाउडर मिक्स करे.
अगर एक्सट्रा ग्लो चाहिए तो उसमे थोड़ा सी हल्दी भी मिक्स कर लीजिए.
इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइए तथा 10 मिनट तक इसे सुखाए फिर और फिर गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए इससे आपका चेहरा सॉफ और चमकदार बन जाएगा.

मुलतानी मिट्टी और पूधीना पाउडर

यह फेस पॅक उनके लिए बहुत अच्छा  है जो की आपने स्किन से डार्क स्पॉट को हटाना चाहते है.
एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मे पूधीना की पट्टी का पाउडर और दही मिक्स कीजिए.
इसे चेहरे पर 20 मिनिट्स तक लगाए और फिर गरम पानी से चेहरे को धो लीजिए. इससे आपकी स्किन बेदाग हो जाएगी.

मुलतानी मिट्टी और चंदन पाउडर

यह पॅक स्किन टॉन्निंग के लिए और आयिल फ्री स्किन पाने के लिए उसे किया जाता है.
मुलतानी मिट्टी के साथ चंदन पाउडर और कुछ बूंदे दूध की मिलाए.
इसे अपने चेहरे पर लगाइए तथा 20 मिनिट्स के लिए सूखने दे फिर सादे पानी से मूह धो लीजिए.

मुलतानी मिट्टी, शहद और पपीता

यह पॅक खास कर स्किन के सारे मार्क्स को ख़त्म करने के लिए उपयोग मे आता है.
1 चम्मच मुलतानी मिट्टी मे शहद और पपीता मिक्स करले. फिर इसे अपने चेहरे पर लगाइए.
सूखने पर सादे पानी से मूह धो लीजिए इससे आपकी स्किन पर एक नॅचुरल ग्लो आएगा.

मुलतानी मिट्टी, दही और अंडा

यह पॅक उनके लिए अक्चा होता है, जो की खुरदूरी त्वचा से निजात पाना चाहते है.
आधा चम्मच मुलतानी मिट्टी, 1 चम्मच दही और एक अंडे का सफेद भाग लीजिए.
इसे मिक्स करके चेहरे पर 20 मिनिट्स के लिए लगाइए. फिर गरम पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए.

मुलतानी मिट्टी और गाजर

यह फेस पॅक उनके लिए अक्चा होता है, जो की अपनी स्किन से रिंकल को ख़तम करना चाहते है.
मुलाटनि मिट्टी और घिसी हुई गाजर तथा 1 चम्मच जैतून का तेल को मिक्स कर लीजिए, फिर इसे अपने चेहरे पर लगाइए और सूखने पर मूह को अकचे से धो लीजिए.

मुलतानी मिट्टी और नारियल का तेल

अगर किसी की स्किन धूप के कारण काली हो जाती हा तब यह मास्क बहुत फायदेमंद होता है.
मुतनी मिट्टी और नारियल तेल को मिक्स कीजिए और उसमे थोड़ी सी चीनी मिलाइए.
फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाइए और थोड़ी देर बाद इसे हल्के हाथो से रगदके सॉफ कर लीजिए.

उपर आपने जाने मुलतानी मिट्टी Benefits. तो बस आज से ही इन फेस मास्क का USE करके अपनी स्किन को खूबसूरत ब्नआइए.

मुलतानी मिट्टी FACE PACK लगाइये  और पाइए सुंदर त्वचा
बहुत से लोग बस महनगे महनगे प्रॉडक्ट का उसे करते है लेकिन मुलतानी मिट्टी जेसी लाभकारी चीज़ को भूल जाते. तो चलिए फेस पॅक की बात करने से पहले हम आपको मुलतानी मिट्टी बेनिफिट्स फॉर स्किन के बारे मे बताते है. इसे आप डाइरेक्ट अपने चेहरे पर लगा सकते है. सबसे आक्ची बात है की इसके कोई साइड एफेक्ट भी नही होते है

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel