जीमेल पर रोकें फालतू ईमेल ब्लॉक करें How to Block unwanted emails in gmail


जीमेल का नया फीचर अब रोकेंगा फालतू ईमेल आजकल ई-मेल लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है, आपको भी इसकी जरूरत पड़ती ही होगी लेकिन ई-शॉपिंग या पेमेंट के चलते कई बार हमें ऐसी वेबसाइट्स पर भी अपनी ई-मेल आईडी देनी पड़ जाती है जो बाद में बेकार के ई-मेल भेजकर हमें तंग करते हैं, लेकिन जीमेल ने अब इस समस्या का हल निकाल लिया है


गूगल की सर्विस जीमेल में अब ब्लॉक और अनसब्सक्राइब का विकल्प आ रहा है जिससे आप अनचाहे ईमेल आईडी को ब्लॉक कर सकते हैं इस नए फीचर का इस्तेमाल कर लोग अब कोई भी खास ईमेल आईडी को जीमेल अकाउंट पर ब्लॉक कर पाएंगे एक बार आपने उस आईडी को ब्लॉक कर दिया तो आगे से उसके ईमेल स्पैम फोल्डर में ही जाएंगे और इनबॉक्स में दिख कर आपको परेशान नहीं करेंगे आप कभी भी चाहें तो सेटिंग में जा कर इन्हें अनब्लॉक भी कर सकते हैं

 फिलहाल यह वेबसाइट पर ही संभव है लेकिन अगले हफ्ते तक एंड्रॉयड एप पर भी इसे कर पाएंगे इसके अलावा एंड्रॉयड पर अनसब्सक्राइब का विकल्प होगा जो आप जीमेल ऐप पर कर पाएंगे इसका सबसे ज्यादा फायदा उन मेल को रोकने में होगा जिन्हें आपने अपनी जरूरत के हिसाब से कभी सब्सक्राइब किया था लेकिन अब उनकी जरूरत नहीं जैसे आपने किसी अखबार का सब्सक्रिप्शन लिया था लेकिन अब उसे नहीं पढ़ते तो उसे अनसब्सक्राइब कर सकते हैं इससे पहले जून में ही गूगल जीमेल पर अनडू का विकल्प लाया था जिसकी मदद से आप 30 सेकंड के अंदर भेजा हुआ मेल वापस ला सकते हैं, ताकि वह उस व्यक्ति तक न पहुंचे जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय ईमेल सेवा है और विश्व भर में इसे 900 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel