गूगल नेक्सस फोन लॉन्च Google launches smartphone huawi make nexus


Image for the news resultगूगल ने आखिरकार सैन फ्रांसिस्को में अपने दो नए नेक्सस स्मार्टफोन्स पेश कर दिये। नेक्सस 5X को जहां एलजी ने तैयार किया है, वहीं पहली बार गूगल और वावे का नेक्सस 6P भी उतारा गया।

गूगल ने इसके अलावा भी कुछ बड़े ऐलान किए:


वावे नेक्सस 6P: इसमें 5.7 इंच का सुपर ऐमोलेड qHD डिस्प्ले है और नेक्सस इम्प्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो 600 मिलिसेकंड में आपके टच को पहचान सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB RAM है। यह 32, 64 और 128GB वेरियंट्स में आएगा। इस फोन में 12.3MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। बैक कैमरा 4K विडियो रिकॉर्ड कर पाता है। फोन में 3,450mAh बैटरी भी दी गई है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी।

 एलजी नेक्सस 5X: इसमें 5.2 इंच की फुल HD स्क्रीन है और यह 64 बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 2GB RAM है। यह 16GB और 32GB में आएगा। इस फोन में भी वावे नेक्सस जैसा ही 12.3MP प्राइमरी कैमरा है और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। 2,700mAh की बैटरी है।

पिक्सल-सी टैब: गूगल जल्द ही पिक्सल-सी नाम का टैब लेकर आएगा जिसके साथ मैग्नेट से कीबोर्ड अटैच किया जा सकेगा।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel