गूगल नेक्सस फोन लॉन्च Google launches smartphone huawi make nexus
2 October 2015
गूगल ने इसके अलावा भी कुछ बड़े ऐलान किए:
वावे नेक्सस 6P: इसमें 5.7 इंच का सुपर ऐमोलेड qHD डिस्प्ले है और नेक्सस इम्प्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो 600 मिलिसेकंड में आपके टच को पहचान सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 3GB RAM है। यह 32, 64 और 128GB वेरियंट्स में आएगा। इस फोन में 12.3MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। बैक कैमरा 4K विडियो रिकॉर्ड कर पाता है। फोन में 3,450mAh बैटरी भी दी गई है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी।
एलजी नेक्सस 5X: इसमें 5.2 इंच की फुल HD स्क्रीन है और यह 64 बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 2GB RAM है। यह 16GB और 32GB में आएगा। इस फोन में भी वावे नेक्सस जैसा ही 12.3MP प्राइमरी कैमरा है और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। 2,700mAh की बैटरी है।
पिक्सल-सी टैब: गूगल जल्द ही पिक्सल-सी नाम का टैब लेकर आएगा जिसके साथ मैग्नेट से कीबोर्ड अटैच किया जा सकेगा।