व्हाट्सएप टिप्स ट्रिक Whatsapp Tips tricks blocks


क्या आप व्हाट्सअप के यह ट्रिक जानते हैं? अगर नही तो जानिए यह व्हाट्सएप ट्रिक.

बिना नंबर व्हातसपप चलना :- अगर आप बिना नंबर दिए ही व्हाट्सअप चलना चाहते हैं, उसके लिए भी एक तरीका हैं.  Whatsapp डाउनलोड करते ही वेरिफिकेशन मेसेज आने से पहले ही अपना फोन फ्लाइट मोड पर कर दीजिए. ऐसे में व्हाट्सअप दूसरा options देगा. इसमे "वेरिफाइ टू मेसेज" का ऑप्षन सेलेक्ट कीजिए और अपनी ईमेल डालिए. सेंड पर क्लिक कर दीजिए और सेंडिंग मेसेज को भी कॅन्सल कर दीजिए. इस तरह आपको व्हातसपप पर अपना मोबाइल नंबर नही डालना पड़ेगा.Whatsapp secret tricks in hindi
यहाँ क्लिक कर जरूर पढ़े पैसे निकाल लिये सहायता करो

PDF और हेवी फाइल शेर करने के लिए :- अगर आप चाहते हैं की व्हाट्सप्प के ज़रिए ही पीडीएफ और हेवी फाइल्स को शेयर कर सके तो इसके लिए आपको Whats Tools डाउनलोड करना होगा. इसके ज़रिए आप 1 GB तक की फाइल भेज सकते हैं, अब ये सुबिधा व्हाट्सप्प के मेनू ऑप्शन में भी है।

खास पर्सन के ऑनलाइन होने का पता :- अगर आप चाहते हैं की किसी स्पेशल पर्सन के ऑनलाइन आते ही आपको मेसेज मिल जाए, तो यह मुमकिन हैं WhatsApp online history नाम का एप्प्स डाउनलोड कीजिए और कमाल देखिए.

Whatsapp Message schedule :- अगर आप व्हाट्सप्प के मेसेजस शेड्यूल करना चाहते हैं, तो मेसेज Scheduler for WhatsApp डाउनलोड कीजिए और कमाल देखिए.

नया सिम पर नही हैं ज़रूरत दुबारा व्हातसपप इनस्टॉल करने की ;- अगर आपने फोन में नया सिम डाला हैं तो आपको व्हातसपप दुबारा से इनस्टॉल करने की ज़रूरत नही हैं. सेट्टिंग्स >> अकाउंट >> चेंज नंबर ऑन योर व्हाट्सएप्प पर जाइए और अपना नया और पुराना नंबर फीड कर दीजिए. इसके बाद DONE पर क्लिक कीजिए. आपकी पूरी चैट वापिस आ जाएगी.

व्हाट्सएप्प लास्ट सीन ना बदले ;- अगर आप चाहते हैं की आपके व्हाट्सएप का लास्ट सीन ना बदले और आप किसी का मेसेज भी पढ़ ले, तो आसान तरीका हैं. नेट ऑफ कर दीजिए, व्हातसपप खोलिए और दोस्त का मेसेज पढ़ लीजिए. उसे रिप्लाइ भी कर दीजिए. अब दोबारा नेट ओंन कीजिए और कमाल देखिए. आपका मेसेज तो चला जाएगा लेकिन आपका लास्ट सीन नही बदलेगा.

जानिए अगर किसी ने किया हैं आपको ब्लॉक ;- अगर आपको शक हैं की किसी कॉंटॅक्ट ने आपको ब्लॉक कर दिया हैं, तो उसे एक ग्रूप में ADD कीजिए. अगर उसने आपको ब्लॉक किया होगा तो यह नही हो पाएगा और आपको यह मेसेज दिखाई देगा "Not Authorised to Add this Contact".

डेलीट किए गये मेसेज दुबारा प्राप्त करना :- अगर आप चाहते हैं की आपको डेलीट किए गये मेसेज भी मिल जाए तो फोन के डेटबेस फोल्डर में जाइए SD Card > WhatsApp > Data Bases. Yaha par aapko 'msgstore-2014-01-04.1.db.crypt aur msgstore.db.crypt naam ki kuch files milegi. Dusri File ko backup-msgstore.db.crypt naam se rename kijiye. Ab message wali file ko change kijiye aur File ka naam msgstore.db.crypt kar dijiye. Iske baad, Settings>Applications>Manage Applications>WhatApp par jayiye. Yaha Clear Data ke option par click kijiye. Saara Data delete ho jayega. Ab Whatsapp kholiye aur Data ko restore kar lijiye डेलीट किए गये सभी मेसेज वापिस मिल जाएँगे.

जानिए आपके दोस्त ने मेसेज कब पढ़ा :- यह ज़्यादातर लोगो के साथ होता किसी स्पेशल वन को मेसेज करने के बाद हमे इंतेज़ार रहता हैं की उन्होने मेसेज पढ़ा कब. इसका आसान तरीका हैं. जो मेसेज आपने सेंड किया हैं, उसे सेलेक्ट कीजिए. आपको उपर डेलीट बटन से पहले एक नया सिंबल दिखाई देगा. यह इन्फो बटन होता हैं. इस पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा की आपका मेसेज कब पहुचा और कब पढ़ा गया.

0 Response to "व्हाट्सएप टिप्स ट्रिक Whatsapp Tips tricks blocks "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel