मोदी से टॉप टेक सीईओ ने किए कुछ इस तरह के वादे Silicon Valley Modi Meets Tech CEO Leaders


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलीकॉन वैली पहुंचे। सबसे पहले टेस्ला मोटर्स कंपनी पहुंचे। सीईओ एलन मस्क के साथ कैंपस में एक घंटे तक रहे। पॉवर कॉसेप्ट से चलने वाली बैटरी की तकनीक की जानकारी ली। इसके बाद ट्वीट किया कि, ' बैटरी में लंबे वक्त तक एनर्जी स्टोर की जा सकती है। यह किसानों के लिए काफी उपयोगी हो सकती है। इस पर चर्चा हुई। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के दौरान ऐपल के टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई जैसे कई दिग्गज मौजूद रहे।


 मोदी से मिलकर दुनिया के टॉप टेक सीईओ ने किए वादे

डिजिटल डिनर में कहा-
मैं आपसे दिल्ली, न्यूयॉर्क, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर मिल चुका हूं। फेसबुक, ट्विटर हमारे नए पड़ोसी हैं।फेसबुक एक देश होता तो सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला तीसरा देश होता।

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम ने आज सबको रिपोर्टर बना दिया है।

सोने और जागने से ज्यादा अब आपका स्टेटस मायने रखता है कि आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन हैं।

हरियाणा के एक पिता ने बेटियों के लिए सेल्फी विद डॉटर की पहल की तो वह विश्व आंदोलन बन गया।

 मोदी ने पॉलिसी स्पीच नहीं, फील गुड स्पीच दी 

पीएम मोदी दुनिया बदल देंगे । उनके पास ग्लोबल विजन है। वह ग्लोबल ट्रेंड्स समझते हैं। डिजिटल इंडिया ऐसी ही योजना है। मोदी भारत को देखने का नजरिया बदल देंगे। -जॉन चैंबर्स, सीईओ, सिस्को

 भारत इनोवेशन की धरती है भारत सबसे तेजी से विकास कर रहा है। 3000 से ज्यादा स्टार्टअप भारत में हैं। भारत इनोवेशन की सबसे उर्वर जमीन है। मैंने भारत में बदलाव को महसूस किया है। -सुंदर पिचई, सीईओ, 

गूगल डिजिटल इंडिया से बेहद खुश भारत दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम मार्केट है। मेक इन इंडिया के तहत भारत में कई डिजाइन सेंटर्स बनाएंगे। 150 मिलियन डॉलर निवेश करेंगे। दुनिया के लिए प्रोडक्ट बनाएंगे। -पॉल जैकब्स, प्रेजिडेंट, क्वॉलकॉम 

 शानदार ब्रांड एम्बेसडर हैं मोदी सूरत में हम डेटा एनालिटिक सिस्टम पर काम कर रहे हैं। हम पांच लाख गांवों तक तकनीक पहुंचाएंगे। अब वक्त आ गया है कि हम दुनियाभर के लोगों को मजबूती दें। -सत्य नडेला, सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट 

 एपल सीईओ बोले जॉब्स इन्सपिरेशन के लिए भारत गए थे टिम कुक ने कहा-फाउंडर स्टीव जॉब्स इन्सपिरेशन के लिए भारत गए थे। बता दें कि स्टीव जॉब्स 1974 में आध्यात्मिक ज्ञान की खोज में कुछ दोस्तों के साथ नीम करौली बाबा से मिलने आए थे। वे 7 माह भारत में रहे। 

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel