इम्प्रेशन how to Improve Personality
18 September 2015
Add Comment
अगर आपको अपनी लेडी लव का दिल जीतना है, तो उन्हें करीब से जानने की कोशिश करें। उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखने के साथ ही इन टिप्स को आजमा कर देंखे:
आपके रिलेशनशिप में मजेदार बात तभी होगी, जब आप अपनी लेडी लव का दिल जीतने में कामयाब होंगे। अब कहा तो ये तक जाता है कि महिलाओं को खुश करना खासा मुश्किल काम है, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है। आपको जरूरत है तो बस एक बार उनके करीब आकर दिल में जगह बनाने की और फिर अगर आप यह करने में सफल हो गए तो आपके लिए आगे की राह बेहद आसान हो जाएगी।
समझना शुरू करें
- आपके लिए बेस्ट तरीका यही है कि सबसे पहले आप पार्टनर के नेचर को समझने की कोशिश करें। साथ ही उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानें।
- वैसे, ज्यादातर पुरुष यह शिकायत करते हैं कि महिलाओं को समझ पाना नामुमकिन है, लेकिन यह सौ फीसदी सच नहीं है। आप इस सोच को बदलें। उन्हें समझने में जल्दबाजी न दिखाएं।
- अगर कुछ समय उनके साथ बिताएंगे तो ये आसान हो सकता है। आप एक ऐसी जगह तलाशें, जो मिलने के लिहाज से कंफ़र्टेबल व कूल हो। कुछ पल बिताकर आप अपने मन की बात कर सकें। वहीं, ऐसे में सेक्स को बैक बर्नर पर रखें। हालांकि, सेक्स बॉन्डिंग में हेल्प करता है, लेकिन रिलेशनशिप में वह फोकस पॉइंट नहीं होना चाहिए।
अपनाएं इन्हें...
- यह सच है कि महिलाओं को पुरुषों से एक तरह की सेफ्टी की जरूरत होती है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि उन्हें ही-मैन की तलाश है। आप हर वक्त उनके आने-जाने या बाहरी लोगों से संबंधों की चिंता न करें और न ही उनसे इस बारे में ज्यादा पूछताछ। जब उन्हें आपकी जरूरत होगी तो वह खुद ही आपको बताएंगी।
- आप हैंडसम हैं और सेक्सी हैं, तो यह आपकी पर्सनैलिटी के लिए बहुत अच्छी बात है, लेकिन आपकी पार्टनर को सिर्फ यही अट्रैक्ट करे, ऐसा नहीं हो सकता। लेडी लव को यह लुक जरूर लुभाएगा, लेकिन आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस उनके लिए बहुत मायने रखता है।
- किसी भी रिलेशनशिप में ट्रस्ट बेहद मायने रखता है। आपको अपने रिश्ते में इसे बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा अफर्ट भी करने पड़े, तो चूकिए मत। कुछ ऐसा कर दिखाएं कि वह आप पर कॉन्फिडेंस के साथ ट्रस्ट करें। याद रखें ऐसा कुछ न करें, जिससे ठेस पहुंचे।
- पार्टनर को सम्मान दें और उसकी इज्जत करें। महिलाएं उन पुरुषों को बेहद पसंद करती हैं, जो उन्हें रिसपेक्ट देते हैं। विभिन्न मुद्दों पर उनकी इच्छा और सलाह लें। साथ ही उन्हें प्यार से ट्रीट करें।
- लाइफ में चेंज बेहद जरूरी है, खासतौर से रिलेशनशिप में। एक जैसी रुटीन से हटकर कुछ अलग करें। कभी- कभार सरप्राइज ईवनिंग भी प्लान करें। उन्हें अच्छा लगेगा। आपको भी फ्रेश फील होगा।
- समय-समय पर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करें। भूल जाएं कि फीलिंग्स एक्सप्रेस करना केवल महिलाओं का डिपार्टमेंट है। अगर आपको लग रहा है कि उनके कपड़े अच्छे लग रहे हैं या बाल शाइन कर रहे हैं, तो खुलकर कहें। उन्हें आपसे ये बातें सुनकर बहुत अच्छा लगेगा। उन्हें फील होगा कि आप उन्हें नोटिस करते हैं। इस तरह छोटी-छोटी चीजें आपके रिलेशनशिप में नजदीकियां लाने में बेहद काम आएंगी।
आमतौर पर पुरुष सोचते हैं कि लव पार्टनर को खुश करने का सबसे आसान तरीका गिफ्ट देना है। देखा जाए तो यह तरीका काफी हद तक सही भी है, लेकिन कामयाब तभी है जब इसके साथ इमोशंस जुड़े हों।
आपके रिलेशनशिप में मजेदार बात तभी होगी, जब आप अपनी लेडी लव का दिल जीतने में कामयाब होंगे। अब कहा तो ये तक जाता है कि महिलाओं को खुश करना खासा मुश्किल काम है, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है। आपको जरूरत है तो बस एक बार उनके करीब आकर दिल में जगह बनाने की और फिर अगर आप यह करने में सफल हो गए तो आपके लिए आगे की राह बेहद आसान हो जाएगी।
समझना शुरू करें
- आपके लिए बेस्ट तरीका यही है कि सबसे पहले आप पार्टनर के नेचर को समझने की कोशिश करें। साथ ही उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानें।
- वैसे, ज्यादातर पुरुष यह शिकायत करते हैं कि महिलाओं को समझ पाना नामुमकिन है, लेकिन यह सौ फीसदी सच नहीं है। आप इस सोच को बदलें। उन्हें समझने में जल्दबाजी न दिखाएं।
- अगर कुछ समय उनके साथ बिताएंगे तो ये आसान हो सकता है। आप एक ऐसी जगह तलाशें, जो मिलने के लिहाज से कंफ़र्टेबल व कूल हो। कुछ पल बिताकर आप अपने मन की बात कर सकें। वहीं, ऐसे में सेक्स को बैक बर्नर पर रखें। हालांकि, सेक्स बॉन्डिंग में हेल्प करता है, लेकिन रिलेशनशिप में वह फोकस पॉइंट नहीं होना चाहिए।
अपनाएं इन्हें...
- यह सच है कि महिलाओं को पुरुषों से एक तरह की सेफ्टी की जरूरत होती है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि उन्हें ही-मैन की तलाश है। आप हर वक्त उनके आने-जाने या बाहरी लोगों से संबंधों की चिंता न करें और न ही उनसे इस बारे में ज्यादा पूछताछ। जब उन्हें आपकी जरूरत होगी तो वह खुद ही आपको बताएंगी।
- आप हैंडसम हैं और सेक्सी हैं, तो यह आपकी पर्सनैलिटी के लिए बहुत अच्छी बात है, लेकिन आपकी पार्टनर को सिर्फ यही अट्रैक्ट करे, ऐसा नहीं हो सकता। लेडी लव को यह लुक जरूर लुभाएगा, लेकिन आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस उनके लिए बहुत मायने रखता है।
- किसी भी रिलेशनशिप में ट्रस्ट बेहद मायने रखता है। आपको अपने रिश्ते में इसे बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा अफर्ट भी करने पड़े, तो चूकिए मत। कुछ ऐसा कर दिखाएं कि वह आप पर कॉन्फिडेंस के साथ ट्रस्ट करें। याद रखें ऐसा कुछ न करें, जिससे ठेस पहुंचे।
- पार्टनर को सम्मान दें और उसकी इज्जत करें। महिलाएं उन पुरुषों को बेहद पसंद करती हैं, जो उन्हें रिसपेक्ट देते हैं। विभिन्न मुद्दों पर उनकी इच्छा और सलाह लें। साथ ही उन्हें प्यार से ट्रीट करें।
- लाइफ में चेंज बेहद जरूरी है, खासतौर से रिलेशनशिप में। एक जैसी रुटीन से हटकर कुछ अलग करें। कभी- कभार सरप्राइज ईवनिंग भी प्लान करें। उन्हें अच्छा लगेगा। आपको भी फ्रेश फील होगा।
- समय-समय पर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करें। भूल जाएं कि फीलिंग्स एक्सप्रेस करना केवल महिलाओं का डिपार्टमेंट है। अगर आपको लग रहा है कि उनके कपड़े अच्छे लग रहे हैं या बाल शाइन कर रहे हैं, तो खुलकर कहें। उन्हें आपसे ये बातें सुनकर बहुत अच्छा लगेगा। उन्हें फील होगा कि आप उन्हें नोटिस करते हैं। इस तरह छोटी-छोटी चीजें आपके रिलेशनशिप में नजदीकियां लाने में बेहद काम आएंगी।
आमतौर पर पुरुष सोचते हैं कि लव पार्टनर को खुश करने का सबसे आसान तरीका गिफ्ट देना है। देखा जाए तो यह तरीका काफी हद तक सही भी है, लेकिन कामयाब तभी है जब इसके साथ इमोशंस जुड़े हों।
0 Response to "इम्प्रेशन how to Improve Personality"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅