अब गूगल ढूंढेगा चोरी या खोया हुआ स्मार्टफोन search lost smartphone


अगर आपका एंड्रॉइड स्मार्टफोन खो गया है तो चिंता करने की बात नहीं है। अब आप आपना खोया हुआ फोन खुद ही ढूंढ सकते हैं। आपका फोन ढूंढने में आपकी मदद करेगा गूगल सर्च। गूगल ने एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर नाम का ऐप इंट्रोड्यूज किया है जो आपके खोए हुए फोन की लोकेशन आपको बताएगा।
अगर आप अपने फोन और कम्प्यूटर दोनों जगह एक ही गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन ना मिलने पर कम्प्यूटर में 'Find my phone' टाइप करें। ऐसा करते ही गूगल आपके फोन का लोकेशन गूगल मैप पर दिखाएगा। बता दें कि गूगल मैप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में GPS ऑन होना चाहिए तभी गूगल मैप आपके खोए हुए फोन का लोकेशन सर्च कर पाएगा।
गूगल के इस नए फीचर की मदद से आप अपने एंड्रॉइड फोन में नोटिफिकेशन भेज कर एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर सेटअप कर सकते हैं। यह आपके खोए हुए फोन को लॉक कर देगा। बता दें कि आइफोन में यह फीचर काफी पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है। अब गूगल मैप की मदद से एंड्रॉइड यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel