जमीन पर लोन कैसे ले | property loan


Property loan Meaning बैंक द्वारा आपकी प्रॉपर्टी अर्थात जमीन या घर, प्लाट या खेत को गिरवी रख कर दिये जाने वाले लोन को प्रॉपर्टी लोन कहते हैं जमीन पर लोन कैसे ले 2020 और जानेगे प्लाट पर लोन कैसे ले एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है प्लाट पर लोन लेना है रजिस्ट्री पर लोन 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है आसान लोन प्रधानमंत्री किसान लोन योजना आज कल बहुत से लोग अपनी जमीन पर लोन लेते है....

कृषि और शहरी प्रॉपर्टी पर मिलने वाला लोन बड़ा हो सकता है मतलब आप लोन की राशि अधिक ले सकते है वही अनुपजाऊ जमीन और ग्रमीण एरिया में आपको लोन के लिए काफी मेहनत करनी होगी जानते है क्या क्या 

Property par Loan ke liye documents

  • अपनी प्रॉपर्टी के कागज़
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अपनी नौकरी के आय का प्रमाण पत्र
  • सैलरी अकाउंट के 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • यदि आपका बिजनेस है तो बैंक स्टेटमेंट
  • आयकर रिटर्न, सर्टिफाइड फाइनेंसियल स्टेटमेंट



Kheti Jamin Par Loan Kaise Le बैंक आपके बारे में कई प्रकार की जानकारी आप से प्राप्त करते हैं और आप की पात्रता के हिसाब से ही आपको लोन प्रदान करते हैं अक्सर लोग पूछते हैं ज्यादातर लोग कम अवधि के लिए लोन लेते हैं। लेकिन आपको जमीन पर 20 वर्ष तक का लोन भी मिल सकता है Kheti Par Loan Kaise Le लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड होना चाहिए

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 24 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • जिस जमीन पर आपको लोन लेना है उस जमीन से संबंधित दस्तावेज होने आवश्यक है
  • खेत पर लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी नहीं देनी होगी

प्रॉपर्टी पर लोन की राशि एवं ब्याज :

ज्यादातर प्रॉपर्टी के कीमत का 50% से 70% तक लोन मिल जाती है।
लोन पर ब्याज की राशि का निर्धारण बैंकों के नियम एवं शर्तों पर निर्भर करता है।
प्रॉपर्टी पर लिए गए लोन को चुकाने की अवधि अधिकतम 15 साल तक होती है।

लोन लेने में ध्यान देने योग्य बातें  


  • यदि आप अपनी Kheti Par Loan लेने जा रहे हैं। तो ध्यान रखें कि आपके जमीन पर लिए गए लोन आपको कृषि संबंधित कार्यों के लिए ही मिलेगा। और आप उससे संबंधित कार्यों में ही उपयोग कर सकते हैं। कृषि संबंधित कार्यों में पशुपालन , खाद बीज खरीदना , ट्रैक्टर , पंप सेट आदि सभी सम्मिलित है।
  • आप कृषि से संबंधित लिए गए लोन का किसी बिजनेस आदमी उपयोग नहीं कर सकते।
  • हर बैंक के अपने अलग-अलग नियम है। और ब्याज दर की अलग-अलग होती है। इसलिए किसी बैंक से लोन लेने से पहले आप निकटतम सभी बैंकों से जानकारी प्राप्त करें। और जहां से आप को सुविधाजनक रूप से कम ब्याज में लोन मिले वहां से ही लोन प्राप्त करें।
  • शीघ्रता से लोन चुकाने पर आपको 3% वार्षिक दर की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • इसके साथ ही ₹300000 तक के ऋण राशि पर आपको 2% वार्षिक दर से ब्याज में सहायता प्रदान की जाती है।
  • सभी किसान व्यक्तिगत एवं संयुक्त खेतीहर , काश्तकार , मौखिक पट्टाधारी आदि लोन ले सकतें हैं।

0 Response to "जमीन पर लोन कैसे ले | property loan"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel