मी टू का मतलब क्या है अभियान | me too meaning in hindi full form movement


बहुत से लोग अभी भी नही जानते है पूछते है मी टू अभियान Me too meaning in Hindi Me Too Kya Hai Mee too in bollywood मी टू मीनिंग इन हिंदी ME too ka matlab Me Too meaning भारत में मीटू अभियान को किस अभिनेत्री ने गति प्रदान की Me too also meaning in hindi इसका हिंदी मीन हुआ मेरे साथ इसका फुल फॉर्म हुया मेरे साथ भी क्या आप जानना चाहते थे me too movement full form #me too meaning in english campaign 

सोशल मीडिया (Facebook, twitter) पर चलाए जाने वाला एक ऐसा अभियान जिसकी शुरुआत तो अमेरिका ऑस्ट्रेलिया यूनाइटेड स्टेट जैसे देशों में हुई पर लपेटे में भारत भी आ गया,, 

सर्वप्रथम इसकी शुरुआत हॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने की थी 2014 में यह अभियान सोशल मीडिया पर पहली बार उजागर हुआ था तब इतना इस अभियान में जोर नहीं पकड़ा जितना इस अभियान ने भारत में जो पकड़ा

 आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें

मी टू अभियान महिलाओं द्वारा खासकर सेलिब्रिटीज जो किसी ना किसी क्षेत्र में अच्छी खासी प्रसिद्धि हासिल किए हुए हैं उन्होंने अपने साथ हुई यौन अत्याचार को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि टि्वटर फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम या किसी और माध्यम से किसी ऐसे युवक को जिसने उसे प्रताड़ित किया हो या फिर गलत भाव से टच किया हो ऐसे लोगों को उजागर किया गया है इस कैंपेन में

भारत मे कैसे आया me too movement 


भारत में इस अभियान को शुरुआत आशिक बनाया आपने इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता इन ने इस गाने में अच्छी खासी प्रसिद्धि हासिल की थी इमरान हाशमी इससे पहले भी फिल्में कर चुके हैं पर तनुश्री दत्ता की एक शुरुआती मूवी थी जिसमें ने काफी अच्छा तारीफें बटोरने मिली थी

me too story in hindi 


तनुश्री दत्ता ने सर्वप्रथम हेड टैग लगाकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटो अपलोड की थी जिसमें उन्होंने नाना पाटेकर जो पहले से ही काफी प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं भारत की इन्होंने बहुत सी बॉलीवुड में प्रसिद्धि हासिल कर रखी है


इनकी कुछ प्रसिद्ध मूवी या नाना पाटेकर की क्रांतिवीर अब तक छप्पन 26 11 मुंबई अटैक अपहरण जैसी कई प्रसिद्ध मोबिया है और उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी हुई है नाना पाटेकर इससे पहले भारतीय सेना में भी सैनिक के तौर पर काम कर चुके हैं 

#me too se kya Hoga india me starting 


तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सीधे तौर पर कहा था कि यह एक गंदा युवक है और लड़कियों पर गलत नजर रखता है इस तरह के आरोप लगाकर सोशल मीडिया ने और भारत की टीवी समाचार मीडिया ने काफी टीआरपी हासिल की थी और इस विषय को अपने समाचार पत्रों में और समाचारों में काफी दिखाया था

तब यह सब भारत के आम नागरिकों के बीच भी पहुंच गया मी टू कैंपेन उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी जानकारी अगर पसंद आई हो तो अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करें

0 Response to "मी टू का मतलब क्या है अभियान | me too meaning in hindi full form movement"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel