जानलेवा माइग्रेन के 7 लक्षण in hindi migraine treatment kya symptoms ilaj


आज जानेगे माइग्रेन के लक्षण और उपाय माइग्रेन मेडिसिन मायग्रेन लक्षण अधकपारी के लक्षण माइग्रेन मीनिंग मासिक धर्म माइग्रेन माइग्रेन ट्रीटमेंट माइग्रेन में क्या खाना चाहिए

भारत में माइग्रेन की मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं पहले अमेरिका जैसे देशों में ही यह रोग पाया जाता था पर अब भारत में भी माइग्रेन के मरीज तेज़ी से बाढ़ रहे है आज के समय में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि उसे अपने शरीर पर ध्यान देने के लिए ही समय नहीं है

इसलिए माइग्रेन के मरीज भी दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं आइए जानते हैं माइग्रेन रोग के बारे में यहां पर जानने वाली बाती अभी है कि माइग्रेन रोग महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा होता है

काई लोगो को तो migraine rog के बारे में पता ही नहीं होता और मरीज सिर दर्द को एक छोटा मोटा रोग समझकर डॉ के पास नहीं जाता और सही दवा उपचार नहीं लेता है क्या आपको पता माइग्रेन एक जानलेवा बीमारी है 

माइग्रेन में होने वाले कुछ परिवर्तन के बारे में migraine ke 7 lakshan in hindi
  1. माइग्रेन रोग हो जाने पर पेशेंट को सही नींद नहीं आती है और उसको थकान लगती है जिस वजह से सही से नींद नहीं ले पाता और कारण बनता है सिर दर्द का 
  2. आंखों में दर्द माइग्रेन में आँखों में दर्द होने के दौरान पेशेंट को उसकी आंखों में भी एक दर्द होता है जब भी मरीज अपनी पलकें ऊपर-नीचे करता है तो उसे जलन होती है और साथ में तेज दर्द होता है
  3. गर्दन में दर्द पेशेंट को उसकी गर्दन में भी तेज दर्द होने लगता है इसका कारण सिर में दर्द होने की वजह बताई जाती है ऐसे पेशेंट को जल्द ही डॉक्टर से मिलकर परामर्श कर लेना चाहिए
  4. बार-बार पेशाब आना माइग्रेन से पीड़ित को सिर में दर्द होता है और बार-बार पेशाब भी आती है तो समझ लें कि आपको माइग्रेन हो गया है
  5. जमाई आना अगर पेशेंट को बार-बार सिर में दर्द होता है और दिन में बेवजह ही जमाई आए तब भी माइग्रेन की लक्षण होते हैं
  6. चलनी में तकलीफ होना माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को एक दर्द होता है इस प्रकार के दर्द में आपको चलने पर भी तकलीफ होने लगती है
  7. साइनस जैसी लक्षण प्रगट हो ना ऐसे मरीज जो माइग्रेन से पीड़ित हो गई है उनको साइनस जैसे लक्षण भी नजर आने लगती हैं क्योंकि उनकी आंखों से भी पानी आने लगता है नाक जाम हो जाती है जिसके वजह से उनको सर मैं भयंकर दर्द होने लगता है 
आगे पढ़े - माइग्रेन का घरेलू उपचार migraine ka desi ilaj
तो इस तरह से ग्रसित पेशेंट को चरण ही डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए

1 Response to

  1. Very useful post. Overcome migraine issues with the use natural migraine supplement.

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel