ऐसे बने Indian क्रिकेटर कैसे बनते है खिलाडी Cricketer banne ki last age


how to become a cricketer in hindi भारत के अंदर क्रिकेट सबसे फेमस गेम माना जाता है आइये जाने क्रिकेट कैसे सीखें आईपीएल में कैसे खेले क्रिकेटर बनने के लिए कितना पैसा लगता है क्रिकेट सीखने में कितना पैसा लगता है क्रिकेट में कितना पैसा लगता है Cricketer banne ki last age क्रिकेट खेलने की उम्र क्रिकेट भर्ती फॉर्म धोनी ,विराट कोहली और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाडी इस देश की मिटटी की ऊपज है कई बार मेरे से पूछा मुझे क्रिकेटर बनना है क्या करू क्रिकेटर बनने के लिए कितने पैसे चाहिए क्रिकेटर बनने के लिए क्या क्या करना होगा क्रिकेटर बनने के लिए क्या चाहिए क्रिकेटर बनने की उम्र क्रिकेटर बनने की कहानी क्रिकेट कैसे सीखें क्रिकेट खेलने की उम्र Cricketer kaise bane dhoni career hindi me ये सब गरीब फैमिली से बिलोंग करते थे पर काफी अच्छा खेलने की बजय से व कम उम्र में क्रिकेट में एंट्री हो जाने से देश के खिलाडी बन पाए

  how to become a cricketer in india 
  • स्थानीय क्रिकेट क्लब में पोस्टिंग की तलाश करें
  • हर दिन प्रैक्टिस करे 
  • बड़े मैच खेले  
  • जिला लेबल और राज्य लेबल पर जरूर खेले 
 आपको पता ही होगा महेंद्र सिंह धोनी 
जो रांची से बिलोंग करते हैं इनके पिता बहुत गरीब थे  इन्होंने पहले रेलवे में काम किया है tc का पर कहते हैं कि जहां चाह वहां राह महेंद्र सिंह धोनी उनके टैलेंट को आज दुनिया लोहा मानती है

 11 FACTS DHONI 
1#- महेन्द्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकोर्ड्स अपने नाम किए है, लेकिन क्रिकेट उनका पहला प्यार नहीं है। क्रिकेट से पहले धोनी बैटमिंटन और फुटबॉल में अपना करियर बनाना चाहते थे
2#- MS DHONI अक्सर शांत देखे जाने वाले धोनी को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह एक रोमांटिक मिजाज़ के व्यक्ति होगे धोनी अपने करियर के दौरान कई युवतियों को डेट कर चुके है
3#- दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर MS DHONI है
4#- इतना बड़ा क्रिकेटर होने के बावजूद अक्सर धोनी अपनी बाइकों को खुद ही साफ करन पसन्द करते है
5#- धोनी भगबान को सबसे ज्य्दा मनने वाले व्यक्ति है वह जब भी रांची जाते है तो माता देवरी के मन्दिर जाना कभी नहीं भूलते
6#- दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में धोनी को फोर्ब्स की सूची में 16वां स्थान मिला था।
7#- उनकी सालाना कमाई 190 करोड़ बताई गई थी
8#- 2013-14 में धोनी ने पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा आयकर टैक्स का भुगतान किया था
9#- भारतीय सेना में है लेफ्टिनेंट कर्नल साल 2011 में भारत को 28 साल बाद विश्वकप जीताने के बाद भारतीय सेना ने धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से नवाज़ा था
10#- धोनी के पास कॉन्फेडरेट एक्स132 हेलकैट बाइक भी है जो पूरे दक्षिण एशिया में केवल उन्हीं के पास है11#- धोनी अपनी बायोपिक मूवीज में भाई को नहीं दिखाए यह एक कड़बा सच भी है 
सबसे पहली बात है सही उम्र में सीखना शुरू करें कई बार हम लोग बहुत लेट हो जाते हैं समझने में कि मैं काफी अच्छा प्लेयर हूं और काफी अच्छा कर सकता हूं सचिन तेंदुलकर ने मात्र 6 साल की उम्र से ही क्रिकेट सीखना स्टार्ट कर दिया था दोस्तों क्रिकेट भी आपकी पढ़ाई की तरह है जिससे बच्चे कॉलेज में पढ़ाई करते हैं उसी तरह क्रिकेट के लिए भी आपको प्रैक्टिस की जरूरत है
इससे आप का खेल और भी अच्छा निखरता है इंटरनेशनल लेवल तक अगर आपको पहुंचना है तो क्रिकेट में आपको जल्दी से जल्दी इंट्री लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अंडर-19 खिलाड़ी जो होते हैं क्रिकेट में वह उसमें आपको अंडर-19 का मतलब यही होता है कि आप को 19 साल के पहले इस में इंट्री लेना आवश्यक होता है

लेट हो गए हैं और आपने 19 साल के बाद अगर आप एंट्री लेने की सोच रहे हैं तो अपना समय खर्च ना करें या फिर तो आपके अंदर बहुत ज्यादा टैलेंट हो मैं आप के टैलेंट को हतोत्साहित नहीं करना चाहता हूं पर सच्चाई यही है अगर आप 25 साल के आसपास हो गए हैं और अभी भी आपको लगता है कि आप की इंट्री नहीं हो पा रही है तो आप इसको छोड़ दें अपना सही दिशा में केरियर बनाएं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा अपने सभी क्रिकेट शौकीन दोस्तों को ये जानकारी भेजे 

0 Response to "ऐसे बने Indian क्रिकेटर कैसे बनते है खिलाडी Cricketer banne ki last age"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel