डॉ आंबेडकर जयंती इन हिंदी माहिती यांचे 11 विचार dr br ambedkar jayanti speech essay


Speech on ambedkar jayanti in hindi दोस्तों इस बार बाबासाहेब आंबेडकर जयंती Saturday 14 April 2018 को है पर कई लोगो को नहीं पता रहता बाबासाहेब आंबेडकर इतिहास अम्बेडकर जयंती पर निबंध बाबासाहेब आंबेडकर भाषण डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर माहिती आंबेडकर विचार  ambedkar jayanti speech ambedkar jayanti essay ambedkar jayanti 2017 date ambedkar jayanti 126 ambedkar jayanti 2018 125th ambedkar jayanti speech on ambedkar jayanti in hindi ambedkar jayanti date

1. यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा।

 2. बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए ।

 3. यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए।

 4. हिन्दू धर्म में विवेक कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

 5. इतिहास बताता है कि जहां नैतिकता और अर्थशास्त्र के बीच संघर्ष होता है, वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है।

 6. मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है ।

 7. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा।
 8. जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए

 9. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा
 10. जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते,कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिये बेमानी है।

11. निहित स्वार्थों को तब तक स्वेच्छा से नहीं छोड़ा गया है, जब तक कि मजबूर करने के लिए पर्याप्त बल न लगाया गया हो। 

0 Response to "डॉ आंबेडकर जयंती इन हिंदी माहिती यांचे 11 विचार dr br ambedkar jayanti speech essay"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel