होली में स्मार्टफोन गीला हो गया है तो करें ये उपाय mobile pani me gir jaye to kaise nikale
smartphone kaise nikale
pani me gire hue phone ko kaise thik kare होली रंगों का त्योहार है। इस दिन कोई भूल या कोई गुस्सा नहीं होता। इसलिए कोई भी रंग डाल दें तो किसी को कुछ नहीं कह सकते। अगर आपका मोबाइल आपकी जेब में है तो पानी डालने से गीला भी हो सकता है
mobile pani me girne par kya kare
mobile pani me girne ke baad kya kare
paani me gire phone ko kaise repair kare
mobile pani me girne pe kya kare
अगर आपका फोन भी गीला हो गया है तो उसे ठीक करने का उपाय बता रहे है। अगर आपका महंगा स्मार्टफोन पानी में गिर गया है तो अब ये करें-
जब भी फोन पानी में गिरें पहला काम करें कि उसे स्विच ऑफ कर दें। कभी भी गीले पानी से निकालकर उसे ऑन करने की कोशिश न करें। अगर फोन गीला है तो इससे फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं रहेगा। अब फोन की बैटरी, मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को फोन से निकालें।
अगर फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहेगा। अब फोन को पंखे के नीचे या फिर हेयर ड्रायर (ब्लोअर) से सुखाएं। फोन में दिख रहे पानी को साफ कपड़े से पोछें। अगर हेयर ड्रायर नहीं है तो फोन को सूखे चावल में रख दें,
फोन को कम से कम 24 घंटों तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब फोन को चावल से निकालकर ऑन करें। अगर फोन ऑन नहीं होता है तो चार्जिंग में लगाएं और इसके बाद भी दिक्कत आ रही है तो किसी मोबाइल रिपेयर दुकान पर जाएं। या फिर सीधे सर्विस सेंटर जाएं।
अगर आपका फोन भी गीला हो गया है तो उसे ठीक करने का उपाय बता रहे है। अगर आपका महंगा स्मार्टफोन पानी में गिर गया है तो अब ये करें-
जब भी फोन पानी में गिरें पहला काम करें कि उसे स्विच ऑफ कर दें। कभी भी गीले पानी से निकालकर उसे ऑन करने की कोशिश न करें। अगर फोन गीला है तो इससे फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं रहेगा। अब फोन की बैटरी, मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को फोन से निकालें।
अगर फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहेगा। अब फोन को पंखे के नीचे या फिर हेयर ड्रायर (ब्लोअर) से सुखाएं। फोन में दिख रहे पानी को साफ कपड़े से पोछें। अगर हेयर ड्रायर नहीं है तो फोन को सूखे चावल में रख दें,
फोन को कम से कम 24 घंटों तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब फोन को चावल से निकालकर ऑन करें। अगर फोन ऑन नहीं होता है तो चार्जिंग में लगाएं और इसके बाद भी दिक्कत आ रही है तो किसी मोबाइल रिपेयर दुकान पर जाएं। या फिर सीधे सर्विस सेंटर जाएं।
0 Response to "होली में स्मार्टफोन गीला हो गया है तो करें ये उपाय mobile pani me gir jaye to kaise nikale"
Post a comment