इन 7 देशों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी highest paying countries government jobs


India me sabse jyada salary kiski hai भारत में सबसे ज्यादा सैलरी बिजनेस एनालिटिक्स , इनवेस्टमेंट बैंकिंग, मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स ये लोग किसी भी संस्था के रीढ़ की हड्डी के रूप में काम करते हैं ये सर्वाधिक वेतन वाले नौकरियों की सूची में है। लेकिन ध्यान रखें कि इस नौकरी को करने के लिए काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है

अमेरिका: दुनिया में सबसे अधिक सैलरी देने वालेे मुल्‍कों में अमेरिका सबसे ऊपर है. अमेरिका में 31.6 फीसदी टैक्‍स देने के बाद एक व्‍यक्ति को साल में औसतन कम से कम 41,355 डॉलर सैलरी मिल जाती है.

  नॉर्वे: नॉर्वे को दुनिया के सबसे धनी देशों में एक माना जाता है. इसका मुख्‍य कारण उसके पास मौजूद नेचुरल रिसोर्सेेेज हैं. नॉर्वे में तेल, हाइड्रोपॉवर, फिशिंग और मिनरल अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. नॉर्वे में लोगों को जो सैलरी मिलती है, उसका 37 फीसदी टैक्‍स काट लिया जाता है. इसके बाद उन्‍हें सालाना औसतन 33,492 डॉलर सैलरी मिलती है. इसके अलावा यहां पर अतिरिक्‍त

  स्विट्जरलैंड: स्विट्जरलैंड को दुनिया के सबसे उम्‍दा देशों में एक माना जाता है. यह सरकारी पारदर्शिता, जीवन की गुणवत्‍ता, आर्थिक और मानव विकास के लिए जाना जाता है. स्विट्जरलैंड में एक व्‍यक्ति की औसत इनकम सालाना 33,491 डॉलर है. साथ ही वहां पर सप्‍ताह में काम करने का समय भी निर्धारित है और वहां काम करने वालों को अधिकतम 35 घंटे ही सप्‍ताह में

  ऑस्‍ट्रेलिया: ऑस्‍ट्रेलिया को दुनिया में ऑयल और मिनरल का सबसे बड़े निर्यातक देश माना जाता है. ऑस्‍ट्रेलिया में औसतन एक व्‍यक्ति को सालाना 31,588 डॉलर सैलरी मिलती है. यह सैलरी 27.7 फीसदी टैक्‍स काटने के बाद दी जाती है. ऑस्‍ट्रेलिया में हर सप्‍ताह में 36 घंटे काम करना होता है.

  जर्मनी: जर्मनी में औसतन कम वेतन इसलिए भी मिलता है, क्‍योंकि जर्मनी के लोग अपनी सैलरी पर 49.8 फीसदी टैक्‍स देते हैं. पूरे यूरोप में जर्मनी सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है. जर्मनी में औसतन सैलरी सालाना 31,252 डॉलर है.

 इस दुनिया में जितने लोग नौकरी कर रहे हैं, वे सब उस जगह जाना चाहते हैं, जहां उन्हें अच्छा पैकेज मिले. अगर आप भी अच्छे पैकेज की इच्छा रखते हैं और दुनिया में कहीं भी काम करने को तैयार हैं तो आइए हम आपको बताते हैं दुनिया के उन मुल्‍कों के बारे में जहां काम करने वालों को सबसे अच्‍छी सैलरी दी

0 Response to "इन 7 देशों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी highest paying countries government jobs"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel